score Card

लोकेशन मैप और रीपोस्टिंग से बदला इंस्टाग्राम का चेहरा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इंस्टाग्राम ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिनमें 'रीपोस्टिंग' और 'लोकेशन-शेयरिंग मैप' जैसे नए फीचर्स शामिल हैं. मेटा की ओर से जारी इन अपडेट्स के जरिए अब यूजर्स सार्वजनिक पोस्ट्स और रील्स को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं और दोस्तों की लोकेशन को भी रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मेटा ने बुधवार को इंस्टाग्राम में कुछ नए और दिलचस्प फीचर्स जोड़ने की घोषणा की, जिनमें रीपोस्टिंग (Reposts), लोकेशन-शेयरिंग मैप (Location Map) और 'फ्रेंड्स' सेक्शन का नया रूप शामिल है. इन बदलावों के जरिए अब यूजर्स न सिर्फ सार्वजनिक रील्स और पोस्ट्स शेयर कर सकेंगे, बल्कि दोस्तों की लोकेशन भी ट्रैक कर पाएंगे और नई जगहों से कंटेंट एक्सप्लोर कर सकेंगे.

हालांकि, ये फीचर्स आते ही विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का आरोप है कि इंस्टाग्राम अब पूरी तरह से अन्य प्लेटफॉर्म्स की नकल बन चुका है. खासतौर पर TikTok और Twitter जैसी एप्स की फीचर कॉपी करने को लेकर इंस्टाग्राम की आलोचना हो रही है.

क्या है इंस्टाग्राम का नया Reposting फीचर?

Reposting फीचर के जरिए अब यूजर्स दूसरों की पब्लिक रील्स और फीड पोस्ट्स को सीधे अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं. जब कोई पोस्ट रीपोस्ट की जाती है, तो वह आपके प्रोफाइल पर एक अलग “Reposts” टैब में दिखाई देती है और आपके फॉलोअर्स की फीड में भी रिकमेंड की जा सकती है.

इस फीचर से सिर्फ यूजर्स को ही नहीं, बल्कि क्रिएटर्स को भी फायदा मिलेगा, क्योंकि उनके कंटेंट को रीपोस्ट के जरिए नए ऑडियंस तक पहुंचाया जा सकता है – भले ही वो यूजर उन्हें फॉलो न करते हों.

रीपोस्ट कैसे करें?

किसी भी पब्लिक reel या post पर repost आइकन टैप करें.

चाहें तो एक छोटा नोट “थॉट बबल” में जोड़ें.

सेव दबाएं, और आपकी रीपोस्ट पूरी हो जाएगी.

क्या है इंस्टाग्राम का नया लोकेशन-शेयरिंग मैप?

इंस्टाग्राम का नया मैप फीचर यूजर्स को उनके दोस्तों और पसंदीदा क्रिएटर्स के लोकेशन-बेस्ड कंटेंट से जोड़ता है. यानी अब आप देख सकते हैं कि आपके दोस्त या क्रिएटर्स किन जगहों पर क्या पोस्ट कर रहे हैं जैसे ट्रैवल स्पॉट्स, रेस्टोरेंट्स, इवेंट्स आदि. ये फीचर न सिर्फ सोशल कनेक्शन को मजबूत करता है, बल्कि यूजर्स को नई जगहें एक्सप्लोर करने और इंटरऐक्टिव एक्सपीरियंस देने में मदद करता है.

इंस्टाग्राम को क्यों झेलनी पड़ रही है आलोचना?

इन नए फीचर्स को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नाखुशी जताई है. खासतौर पर Reposting फीचर को लेकर कहा जा रहा है कि इंस्टाग्राम अब अपनी पहचान खो रहा है और लगातार दूसरे ऐप्स की कॉपी करने में जुटा है. एक यूजर ने X (पहले Twitter) पर लिखा है, पहले स्टोरीज (स्नैपचैट) थी, फिर रील्स (टिकटॉक), अब रीपोस्ट्स (ट्विटर)। इंस्टाग्राम का तो पूरा व्यक्तित्व ही उधार का है.

दरअसल, TikTok में पहले से एक Repost फीचर मौजूद है, जहां यूजर्स दूसरों के वीडियो को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं, जो उनके प्रोफाइल पर नहीं बल्कि फॉलोअर्स के "For You" फीड में दिखते हैं. इसी को आधार बनाकर यूजर्स का मानना है कि इंस्टाग्राम अब न केवल TikTok की हूबहू नकल कर रहा है, बल्कि अपनी ऑरिजिनल आइडेंटिटी भी खो रहा है.

calender
07 August 2025, 12:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag