'जो दिलों पर करता है राज, वही कहलाता है सिकंदर' – सलमान खान ने किया कमाल, 4 दिन का काम सिर्फ 2 दिन में निपटाया!
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. हाल ही में इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग पूरी हुई, जिसमें सलमान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी. शूटिंग के लिए 4 दिन तय थे, लेकिन सलमान ने इसे महज 2 दिन में ही खत्म कर दिया! खास बात ये है कि सेट पर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम थे, क्योंकि हाल ही में सलमान को धमकियां मिली थीं.आखिर ये गाना इतना खास क्यों है? शूटिंग के दौरान कैसी रही सुरक्षा? और सलमान ने इतनी तेजी से शूटिंग कैसे पूरी कर ली? जानने के लिए पूरी खबर जरूर पढ़ें!

Mumbai: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. फिल्म का टीजर पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है, और अब सेट से एक एक्सक्लूसिव अपडेट सामने आया है. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी, और हाल ही में दोनों पर फिल्माए गए एक गाने की शूटिंग पूरी की गई है.
सबसे दिलचस्प बात ये है कि जहां इस गाने के लिए चार दिन का शूटिंग शेड्यूल तय किया गया था, वहीं सलमान खान ने इसे महज दो दिन में ही खत्म कर दिया! उनके इस तेज़ काम करने के अंदाज से पूरी टीम हैरान रह गई. आमतौर पर ऐसे गानों के सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए कई रीटेक होते हैं, लेकिन सलमान ने बिना ज्यादा रीटेक लिए अपना हिस्सा जल्दी खत्म कर दिया.
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शूटिंग
हाल के दिनों में सलमान खान को कुछ धमकियां मिली थीं, जिसके चलते फिल्म सिटी, मुंबई में इस गाने की शूटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सेट पर स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की तैनाती की गई थी ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति अंदर न आ सके.
कैसा होगा ये गाना?
गाने के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह फिल्म का एक बड़ा हाईलाइट होगा और इसका भव्य सेट व डांस मूव्स इसे और भी खास बनाएंगे. सलमान और रश्मिका की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में नजर आने वाली है, जिसे लेकर फैंस में भारी उत्सुकता है.
टीजर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट
हाल ही में रिलीज हुए ‘सिकंदर’ के टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. 1 मिनट 21 सेकंड लंबे इस टीजर में सलमान खान के किरदार संजय उर्फ सिकंदर की झलक देखने को मिली. उनकी दमदार एंट्री, पावरफुल डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन सीन्स ने फैंस को रोमांचित कर दिया. टीजर शेयर करते हुए सलमान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जो दिलों पर करता है राज, वो कहलाता है सिकंदर!'
बड़ी फिल्म, बड़े नाम!
फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं, जो ‘गजनी’ और ‘थुप्पाकी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वहीं, प्रोडक्शन की कमान संभाली है साजिद नाडियाडवाला ने, जो सलमान के साथ पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं.
कब रिलीज होगी ‘सिकंदर’?
फिल्म 2025 में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. अब फैंस को बेसब्री से इसके ट्रेलर और गानों का इंतजार है, जो जल्द ही रिलीज किए जाएंगे. सलमान और रश्मिका की जोड़ी, ग्रैंड एक्शन और शानदार म्यूजिक इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बना सकते हैं!


