score Card

Sana Makbul बनी BB OTT 3 की विनर, जानें क्या मिली प्राइज मनी

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी-3’ के विनर का नाम अनाउंस हो गया है. सना मकबूल ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन की ट्रॉफी जीत ली है. वहीं रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनरअप बने हैं . सना रिजल्ट सुनने के बाद ट्रॉफी लिए बिना अपनी मां के पास चली गईं. दरअसल, उनकी मां बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं. ऐसे में वह उन्हें गले लगाने गईं और फिर आकर उन्होंने अपनी ट्रॉफी ली.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी-3’ के विनर का नाम अनाउंस हो गया है. सना मकबूल ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन की ट्रॉफी जीत ली है. वहीं रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनरअप बने हैं . सना रिजल्ट सुनने के बाद ट्रॉफी लिए बिना अपनी मां के पास चली गईं. दरअसल, उनकी मां बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं. ऐसे में वह उन्हें गले लगाने गईं और फिर आकर उन्होंने अपनी ट्रॉफी ली.

कौन है सना मकबूल

सना मकबूल खान, जिन्हें पेशेवर रूप से सना मकबूल के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं. सना मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल फिल्मों के साथ-साथ हिंदी टेलीविजन में अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं. सना मकबूल ने 2014 में तेलुगु फिल्म "डिक्कुलु चूडाकु रामय्या" से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कई तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया और अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीता.

पढ़ें सना मकबूल के बारे में सब कूछ

हिंदी टेलीविजन में, सना मकबूल को विशेष रूप से कलर्स टीवी के अलौकिक नाटक "विश" में डॉ. आलिया कोठारी (नी सान्याल) की भूमिका के लिए जाना जाता है. उनके अभिनय की प्रशंसा हुई और उन्होंने टेलीविजन दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई. सना मकबूल का मॉडलिंग से लेकर फिल्मों और टेलीविजन तक का सफर प्रेरणादायक है. उनकी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है.

सना को क्या मिली प्राइज मनी

बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने के बाद सना मकबूल पर पैसों की बारिश हुई है. इस सीजन शो की इनामी राशि 25 लाख रुपये रखी गई थी और इसके साथ एक चमचमाती ट्रॉफी भी शामिल रही. ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनते ही के सना मकबूल को ये प्राइज मनी मिली है. बता दें कि इस घर में सना की जर्नी काफी धमाकेदार रही थी, जिसका इनाम उनको विनर के तौर पर मिला है.

calender
02 August 2024, 11:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag