score Card

बर्थडे से पहले शाहरुख खान का बड़ा ऐलान: एक-दो नहीं, 7 फिल्में रिलीज को तैयार, शुरू होगा SRK फिल्म फेस्टिवल

शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर एक शानदार फिल्म फेस्टिवल की घोषणा की है, जो 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा. इस खास मौके पर उनकी आइकॉनिक फिल्मों का जादू भारत और दुनिया भर के सिनेमाघरों में फिर से जीवंत होगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई:  बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने फैंस को एक और शानदार तोहफा दिया है. एक्टर  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी पुरानी फिल्मों की फिर से रिलीज़ की घोषणा की. उन्होंने लिखा कि कुछ नहीं बदला है - बस बाल... और थोड़े ज्यादा हैंडसम.... यह घोषणा शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बड़े सरप्राइज की तरह आई है, क्योंकि एक्टर अपनी चर्चित फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में दिखाने जा रहे हैं.

अक्टूबर के अंत से शुरू होने वाला यह फिल्म फेस्टिवल शाहरुख खान के जन्मदिन से पहले, 31 अक्टूबर को शुरू होगा. इसे PVR INOX के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है और इसमें शाहरुख खान की कई यादगार फिल्में शामिल होंगी. इस आयोजन को YRF इंटरनेशनल द्वारा मीडिल ईस्ट, उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में रिलीज़ किया जाएगा.

यादगार फिल्मों का फिर से अनुभव

इस फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान की कई हिट फिल्मों को फिर से दर्शकों के सामने लाया जाएगा. इसमें शाहरुख की कुछ सबसे पॉपुलर फिल्में होगी जिनमें 'कभी हां कभी ना', 'दिल से', 'देवदास' (2002), 'मैं हूं ना' (2004), 'ओम शांति ओम' (2007), और हाल ही में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर 'जवान' (2023) शामिल हैं.

कितने दिनों तक चलेगा यह आयोजन

यह फिल्म फेस्टिवल दो सप्ताह तक चलने वाला है, जो शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन के पहले दिन, 2 नवंबर को समाप्त होगा. पूरे भारत के 30 शहरों के 75 से अधिक सिनेमाघरों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस विशेष आयोजन का मकसद शाहरुख के फैंस को उनकी फिल्मी यात्रा से जुड़ी यादों में फिर से खोने का अवसर देना है.

इंस्टाग्राम पर शाहरुख का पोस्ट

इंस्टाग्राम पर फिल्म फेस्टिवल की घोषणा करते हुए PVR INOX ने लिखा कि दशकों का आकर्षण. अनगिनत भावनाएं. एक लिजेंड...(दिल का इमोजी)… उन फिल्मों को मनाएं जिन्होंने पीढ़ियों को परिभाषित किया. शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है...(दिल का इमोजी)… और जानने के लिए बने रहें...(sic).

शाहरुख खान की आगामी फिल्में

शाहरुख खान की आखिरी फिल्म 'डंकी' (2023) थी, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. अब वह सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. इस फिल्म को Marflix Entertainment और Red Chillies Entertainment मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इसमें शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, अभय वर्मा, जयदीप अहलावत, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में होंगे.

calender
25 October 2025, 12:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag