score Card

शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर तोड़ी परंपरा, फैंस का सपना किया चकनाचूर...पोस्ट कर दी ये बड़ी जानकारी

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया, लेकिन इस बार वह मन्नत के बाहर फैंस से मुलाकात नहीं कर पाए. भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हें बाहर आने से रोका.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी उनके लाखों प्रशंसक मुंबई स्थित उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर उमड़ पड़े, ताकि अपने चहेते स्टार की एक झलक पा सकें. आमतौर पर शाहरुख अपने जन्मदिन पर मन्नत की बालकनी से बाहर आकर फैंस का अभिवादन करते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. उनके चाहने वाले घंटों तक इंतजार करते रहे, मगर शाहरुख खान दिखाई नहीं दिए.

किंग खान ने खुद दी जानकारी

फैंस के इस इंतजार के बीच शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर किया. अपने संदेश में उन्होंने बताया कि इस बार वह अपने प्रशंसकों से मुलाकात नहीं कर पाएंगे. उन्होंने लिखा कि अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया है कि बड़ी संख्या में जमा हुई भीड़ और सुरक्षा कारणों के चलते वह बाहर आकर फैंस का अभिवादन नहीं कर सकते. उन्होंने सभी से क्षमा मांगते हुए कहा कि यह निर्णय केवल सुरक्षा कारणों से लिया गया है.

फैंस का उत्साह और मायूसी
शाहरुख खान के जन्मदिन को लेकर शनिवार रात से ही मन्नत के बाहर भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. दूर-दराज़ से आए फैंस ने ‘हैप्पी बर्थडे शाहरुख’ के नारे लगाए, पोस्टर और बैनर लेकर जश्न मनाया. कई लोग घंटों तक भूखे-प्यासे केवल अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने की उम्मीद में खड़े रहे. लेकिन जब यह खबर आई कि शाहरुख इस बार बाहर नहीं आएंगे, तो फैंस की उम्मीदें टूट गईं और कई लोगों के चेहरे पर निराशा झलकने लगी.

सालों पुरानी परंपरा पर लगा विराम
शाहरुख खान हर साल अपने जन्मदिन पर रात 12 बजे या अगले दिन सुबह मन्नत की बालकनी से बाहर आकर अपने फैंस का अभिवादन करते हैं. यह परंपरा उनके प्रशंसकों के लिए एक उत्सव बन चुकी थी. लेकिन इस साल यह सिलसिला 60वें जन्मदिन पर टूट गया. पुलिस प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा कारणों से उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी थी. शाहरुख ने भी इस निर्णय का सम्मान करते हुए सुरक्षा को प्राथमिकता दी.

शाहरुख का भावुक संदेश
अपने संदेश में शाहरुख खान ने लिखा, “अधिकारियों ने मुझे सूचित किया है कि मैं बाहर आकर आप सभी प्यारे लोगों का अभिवादन नहीं कर पाऊंगा जो मेरा इंतजार कर रहे हैं. आप सभी से मेरी गहरी क्षमा याचना है, लेकिन भीड़ नियंत्रण की समस्या के कारण यह निर्णय सभी की सुरक्षा के लिए लिया गया है. समझने के लिए शुक्रिया, और यकीन मानिए मुझे आपसे मिलने की जितनी याद आएगी, उससे कहीं ज्यादा आपकी कमी खलेगी.”

फैंस के लिए भावनाओं से भरा दिन
हालांकि शाहरुख खान अपने फैंस से मुलाकात नहीं कर पाए, लेकिन सोशल मीडिया पर दिनभर उन्हें बधाइयों की बाढ़ आती रही. #HappyBirthdaySRK, #KingKhanAt60 और #ShahRukhKhan ट्रेंड करते रहे. दुनियाभर से फैंस ने वीडियो, फोटो और संदेश शेयर कर अपने सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. शाहरुख ने भी अपने पोस्ट में सभी को धन्यवाद दिया और जल्द मुलाकात का वादा किया.

calender
02 November 2025, 10:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag