जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुस गया टेंपो ट्रैवलर...15 लोगों की दर्दनाक मौत
जोधपुर के मतोड़ा क्षेत्र में रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक टेंपो ट्रैवलर सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया. इस भयंकर टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया ने हादसे की पुष्टि की. सभी मृतक जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के निवासी थे और कोलायत मंदिर में दर्शन कर लौटते समय यह हादसा हुआ.

राजस्थान : राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे जोधपुर को शोक में डूबो दिया. यह हादसा मतोड़ा थाना क्षेत्र के भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हनुमान सागर चौराहे के पास हुआ, जब जोधपुर के सूरसागर निवासी 18 लोग कोलायत मंदिर के दर्शन कर टेंपो ट्रैवलर से लौट रहे थे. तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से इतनी जोर से टकराई कि वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और सभी 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
15 लोगों की मौके पर मौत
टेंपो ट्रैवलर के उड़ गए परखच्चे
फलोदी के डीएसपी अचलसिंह देवड़ा ने बताया कि हादसे के बाद का दृश्य बेहद भयावह था. टेंपो ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए थे, और कई शव वाहन की सीटों व लोहे के ढांचे में बुरी तरह फंसे हुए थे. पुलिस, SDRF और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. फलोदी थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि सभी मृतक और घायल जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के रहने वाले थे और परिवार सहित कोलायत से दर्शन कर लौट रहे थे.
वरिष्ठ अधिकारियों का मौके पर पहुंचना
हादसे की जानकारी मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश माथुर भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लिया और स्थानीय प्रशासन को जांच के आदेश दिए. मौके पर मौजूद राहत दलों ने पूरी रात बचाव कार्य जारी रखा.
हादसे का मुख्य वजह टेंपो ट्रैवलर की तेज गति
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण टेंपो ट्रैवलर की तेज गति और कम दृश्यता बताया जा रहा है. रात के समय ड्राइवर को सड़क के किनारे खड़े ट्रक का अंदाजा नहीं हो पाया और वाहन सीधे पीछे जा टकराया. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ट्रक बिना चेतावनी लाइट के खड़ा था या नहीं, ताकि हादसे की वास्तविक वजह स्पष्ट की जा सके.
जोधपुर में शोक की लहर
इस हृदयविदारक घटना ने पूरे जोधपुर में मातम का माहौल पैदा कर दिया है. सूरसागर क्षेत्र में कई घरों के चिराग बुझ गए हैं. प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. यह हादसा न केवल एक बड़ी मानवीय त्रासदी है, बल्कि यह भी बताता है कि सड़क सुरक्षा नियमों और जिम्मेदार ड्राइविंग का पालन कितना आवश्यक है.


