score Card

पटना में PM मोदी का विधानसभा चुनाव के लिए पहला रोड शो, हर तरफ भीड़ ही भीड़...महिलाओं ने बालकनी से उतारी आरती

प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में दिनकर गोलंबर से गांधी मैदान तक 40 मिनट का रोड शो किया, जिसमें भारी भीड़ और उत्साही जनता ने उनका स्वागत किया. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम बिहार की राजधानी पटना पहुंचे और दिनकर गोलंबर से गांधी मैदान तक लगभग 40 मिनट तक रोड शो किया. आरा और नवादा में रैलियों के बाद पटना पहुंचकर उन्होंने दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सीधे भाजपा के प्रचार रथ पर सवार होकर रोड शो की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी अपने हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल थामे रहे और भीड़ का अभिवादन स्वीकार करते रहे.

दिनकर गोलंबर से शुरू हुआ रोड शो...

प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के समीप उद्योग भवन पर समाप्त हुआ. रोड शो में पटना शहर और आसपास की छह विधानसभा सीटों पर एनडीए के लिए माहौल बनाया गया. लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी पीएम मोदी ने 40 मिनट में पूरी की. मार्ग में विभिन्न स्थानों पर मंच बनाए गए, जहां झांकियां, छठ गीत और लोक प्रस्तुतियों का मंचन हुआ.

रोड शो के दौरान जु़टी भारी भीड़ 
रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ जुटी और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. इमारतों और मार्ग को विशेष लाइटिंग से सजाया गया. सुरक्षा के लिए लगभग 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए. गली-गली और घरों की छतों पर आईटीबीपी के जवान मौजूद थे. साथ ही, आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात रही.

महिलाओं और जनता का उत्साह
पीएम मोदी के मार्ग में महिलाएं घरों की छतों और बालकनियों में खड़ी होकर उनकी आरती उतारती रहीं. प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर और प्रणाम करके जनता का अभिवादन स्वीकार किया. रोड शो में जनता का उत्साह और समर्थन स्पष्ट रूप से दिखाई दिया.

विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहला रोड शो
यह प्रधानमंत्री का बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहला रोड शो था. पिछले साल लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने पटना में रोड शो किया था, उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ रथ पर मौजूद थे. इस रोड शो के माध्यम से भाजपा ने एनडीए के लिए जनसमर्थन बढ़ाने और चुनावी माहौल तैयार करने का प्रयास किया.

calender
02 November 2025, 08:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag