score Card

पंजाब के सरकारी स्कूल की इस टीचर ने दिखाया हमारे बच्चों का भविष्य यहीं सुरक्षित है!

टीचर सिमरन पंजाब के सरकारी स्कूल में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि पंजाबी भाषा, गुरुओं का इतिहास और संस्कृति भी रोचक तरीके से सिखाती हैं. उनके प्रेरक शिक्षण और सोशल मीडिया पर साझा वीडियो ने बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पंजाब : क्या आपने कभी सोचा है कि आपके बच्चे को पंजाब के गुरुओं का इतिहास, पंजाबी भाषा और अपनी संस्कृति कौन सिखाएगा? प्राइवेट स्कूलों में तो बस अंग्रेजी और किताबों का ज्ञान मिलता है. असली शिक्षा, जो बच्चों को उनकी जड़ों से जोड़ती है, वो उन्हें सरकारी स्कूलों में ही मिलती है. और इसकी सबसे बड़ी मिसाल हैं टीचर सिमरन, जो पंजाब सरकार के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती हैं.

टीचर सिमरन की प्रेरणादायक शिक्षण शैली

टीचर सिमरन अपने छात्रों को केवल किताबी ज्ञान नहीं देतीं. वे उन्हें पंजाबी भाषा, गुरुओं के उपदेश, पंजाब की संस्कृति और यहां तक कि राजनीतिक और सामाजिक जानकारी भी दिलचस्प तरीके से सिखाती हैं. उनका यह तरीका माता-पिता और समाज दोनों के लिए गर्व का कारण बन गया है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज़ देखकर हज़ारों माता-पिता कमेंट करते हैं  “काश हमारे स्कूल में भी ऐसे टीचर होते!”

बच्चों में आत्मविश्वास और सृजनात्मकता
वीडियो में बच्चे धाराप्रवाह पंजाबी बोलते हैं, गुरुओं के उपदेश सुनाते हैं और सवालों के जवाब आत्मविश्वास के साथ देते हैं. यह सब संभव हुआ है मान सरकार की दूरदर्शी सोच और सरकारी स्कूलों में सुधार के कारण. अब सरकारी स्कूल सिर्फ गरीबों के लिए सीमित नहीं हैं, बल्कि इनमें वही सुविधाएं उपलब्ध हैं जो प्राइवेट स्कूलों में मिलती हैं, और कई मामलों में इससे बेहतर हैं.

टीचर्स को प्रोत्साहन और संसाधन
टीचर्स को अब प्रोत्साहन, प्रशिक्षण और संसाधन मिल रहे हैं. सिमरन कौर जैसी शिक्षिकाओं के लिए यह सरकार प्रेरणा का स्रोत बन गई है. “पहले लगता था कि हमारी मेहनत को कोई देख ही नहीं रहा, लेकिन अब सरकार हमारे साथ खड़ी है,” टीचर सिमरन कहती हैं. इसका सीधा असर छात्रों के सीखने और स्कूल के विकास पर पड़ा है.

सोशल मीडिया के जरिए प्रेरणा
टीचर सिमरन सिर्फ अपने क्लासरूम तक सीमित नहीं रहीं. उन्होंने अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए और अन्य शिक्षकों को भी प्रेरित किया. कई शिक्षक उनसे मार्गदर्शन मांगते हैं और अपने छात्रों के लिए बेहतर शिक्षण विधियों को अपनाने की कोशिश करते हैं.

सरकारी स्कूल में उज्ज्वल भविष्य
सरकारी स्कूलों में अब इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो रहा है, टीचर्स अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं और बच्चों का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बन रहा है. मान सरकार की पहल ने यह साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूल अब देश के बेहतरीन स्कूल बन सकते हैं. अगर पंजाब के हर शिक्षक इसी मिशन में योगदान दें, तो सरकारी शिक्षा का स्तर पूरी तरह बदल सकता है.

बच्चों को असली शिक्षा
सरकारी स्कूलों में बच्चों को सिर्फ सिलेबस नहीं, बल्कि जीवन की असली शिक्षा मिलती है. उन्हें अपनी जड़ों और संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है. टीचर सिमरन जैसी शिक्षिकाओं की मेहनत और प्रेरणा ने यह साबित कर दिया कि सरकारी शिक्षा भी बच्चों का भविष्य संवार सकती है.

calender
02 November 2025, 07:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag