score Card

Operation Sindoor से पूरे देश का मनोबल बढ़ा, लेकिन विपक्षी दलों को पसंद नहीं...आरा की चुनावी रैली में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की रैली में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और ऑपरेशन सिंदूर तथा अनुच्छेद 370 को लागू करने में अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाए कि वह देश और युवाओं को भटका रहे हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

आरा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. महागठबंधन हो या NDA  या फिर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज सभी अपने पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में लगे हुए है. इसी बीच आज यानी रविवार को बिहार के आरा में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि जब पाकिस्तान में विस्फोट हो रहे थे, तब कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ की नींद उड़ गई थी. मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना की सफलता के बावजूद कांग्रेस और राजद इससे संतुष्ट नहीं हैं.

ऑपरेशन सिंदूर और अनुच्छेद 370 की सफलता

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए इसे सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि यह “मोदी की गारंटी” थी कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किया जाएगा, और आज जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान पूरी तरह लागू है. मोदी ने एनडीए के विकास एजेंडे और बिहार में "विकसित भारत, विकसित बिहार" के दृष्टिकोण को जनता के सामने रखा.

कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर आरोप
मोदी ने कांग्रेस को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार स्वीकार न करने का आरोप लगाया. उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर खेद न जताने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि जंगल राज वाले खतरनाक इरादे रख रहे हैं और लोगों को सतर्क रहने को कहा.

राहुल गांधी की प्रतिक्रिया 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अमेरिका और बड़े उद्योगपतियों के रिमोट कंट्रोल के अधीन होने का आरोप लगाया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मोदी की स्थिति पर कटाक्ष किया और कहा कि मोदी केवल दिखावा कर रहे हैं, जबकि असली निर्णय बड़े उद्योगपतियों और अमेरिका के दबाव में लिए गए. राहुल ने युवाओं पर रील देखने का तंज कसते हुए कहा कि इससे उनका ध्यान बेरोजगारी और वास्तविक मुद्दों से भटक रहा है.

चुनाव प्रचार और आगामी मतदान
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह बिहार में लगातार रैलियों के माध्यम से एनडीए के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. उन्होंने रिकॉर्ड जीत की भविष्यवाणी करते हुए “ईमानदार और दूरदर्शी सरकार” का वादा किया. बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. राजनीतिक माहौल गरम है और दोनों दलों के बीच प्रचार-युद्ध तेज़ है.

calender
02 November 2025, 06:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag