चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं PM मोदी...बेगूसराय की चुनावी रैली में राहुल गांधी बोले- वोट के लिए नाटक करते हैं प्रधानमंत्री

बिहार के बेगूसराय में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनावी वादे न निभाने और वोट के लिए नाटक करने का आरोप लगाया. उन्होंने जीएसटी, नोटबंदी और बड़े उद्योगपतियों के पक्ष में फैसलों को आलोचना का केंद्र बनाया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने मोदी पर आरोप लगाया कि वे केवल वोट हासिल करने के लिए जनता के सामने नाटक करते हैं और चुनाव के बाद अपने वादों को पूरा नहीं करते. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी भाषण देते हैं, वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद न तो जनता से मिलते हैं और न ही उनकी समस्याओं पर ध्यान देते हैं.

GST और नोटबंदी से छोटे व्यवसायों को नुकसान 
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं और युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए रील देखने जैसे मनोरंजन उपायों का सहारा लेते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के बड़े फैसले जैसे जीएसटी और नोटबंदी छोटे व्यवसायों को नुकसान पहुंचाने और बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किए गए. राहुल ने अपने दृष्टिकोण के तौर पर छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही, जैसे “मेड इन बिहार”.

ट्रंप के दबाव में काम करते हैं PM मोदी 

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में काम करते हैं. उन्होंने उल्लेख किया कि मोदी ट्रंप के कहने पर “ऑपरेशन सिंदूर” को दो दिन में रोक देते हैं. राहुल ने यह आरोप लगाया कि देश की सुरक्षा और नीतियों के मामलों में अडानी और अंबानी जैसी बड़ी कंपनियों का प्रभाव है.

सत्ता में आते ही शिक्षा में होगी सुधार 
राहुल गांधी ने बिहार में शिक्षा सुधार पर जोर देते हुए कहा कि महागठबंधन सत्ता में आने पर नालंदा विश्वविद्यालय जैसी शिक्षा संस्थाएं स्थापित की जाएंगी. उनका दावा था कि ऐसी विश्वविद्यालयों में देश और विदेश के छात्र प्रवेश पाएंगे. उन्होंने बिहार में युवाओं को रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का वादा किया.

पिछले रैलियों में मोदी पर कटाक्ष
राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ रैली में भी पीएम मोदी पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा कि मोदी वोटों के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यहां तक कि मंच पर नाचने तक. इसके बाद भाजपा ने चुनाव आयोग में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया गया.

दो चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव 
बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं और मतदान दो चरणों में होगा 6 और 11 नवंबर को. मतगणना 14 नवंबर को होगी. चुनाव से पहले इस तरह के राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से राज्य में माहौल और अधिक गर्म हो गया है.

calender
02 November 2025, 05:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag