'ऑपरेशन त्रिशूल' से घबराकर थर-थर कांप रहा पड़ोसी मुल्क, तीनों सेना ने मिलकर उड़ाई नींद
भारत के तीनों सैन्य बल मिलकर राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में 'त्रिशुल-2025' नाम से बड़ा युद्ध अभ्यास कर रहे हैं, जो 30 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चरणबद्ध तरीके से चला जाएगा. 'त्रिशूल-2025' को तीनों सेनाओं का सबसे बड़ा ड्रिल बताया जा रहा है. अब खबर सामने आई है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान 'त्रिशूल-2025' से डरा हुआ है.

नई दिल्ली: भारत के तीनों सैन्य बल मिलकर राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में 'त्रिशूल-2025' नाम से बड़ा युद्ध अभ्यास कर रहे हैं, जो 30 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चरणबद्ध तरीके से चला जाएगा. 'त्रिशूल-2025' को तीनों सेनाओं का सबसे बड़ा ड्रिल बताया जा रहा है. अब खबर सामने आई है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान 'त्रिशूल-2025' से डरा हुआ है.
नौसैनिक नौवहन चेतावनी जारी
रिपोर्ट के अनुसार, 'त्रिशूल-2025' से डरकर पाकिस्तान ने नौसैनिक नौवहन चेतावनी जारी कर दी है. पाकिस्तान ने नौसैनिक नौवहन चेतावनी उसी क्षेत्र में जारी की है, जहां भारत ने सैन्य अभ्यास 'त्रिशुल-2025' के लिए हवाई क्षेत्र निर्धारित किया था. ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट डेमियन साइमन की ओर से यह दावा किया गया है.
ऑपरेशन त्रिशुल, घबराया पाकिस्तान
इससे पहले पाकिस्तान ने नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया था. इस दौरान 48 घंटे के लिए कई हवाई मार्गों पर प्रतिबंध लगाया था. इससे साफ पता चलता है कि भारत के सैन्य अभ्यास 'त्रिशूल-2025' ने पाकिस्तान के मन में घबराहट पैदा कर दी है. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसी भी उकसावे का मजबूती से जवाब देने की बात कही थी. उन्होंने आगे कहा था कि शांति बनाए रखने के लिए हम हमेशा सतर्क है.
सैटेलाइट तस्वीरें आई सामने
विश्लेषक डेमियन साइमन द्वारा कुछ सैटेलाइट तस्वीरें साझा की गई है, जिसमें यह पता चल रहा है कि सर क्रीक क्षेत्र में सैन्य अभास के लिए भारत ने 28,000 फीट तक का हवनाई क्षेत्र आरक्षित किया है. ऑपरेशन सिंदूर के 6 माह बाद चलाए जा रहे इस सैन्य अभ्यास को काफी अहम माना जा रहा है. भारत के इस सैन्य अभ्यास से पाकिस्तान बुरी तरह घबराया हुआ है.
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
आपको बता दें कि करीब 6 माह पहले भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान व दुनिया को बता दिया था कि यह नया भारत है, जो किसी भी गलत हरकत का घर में घुसकर जवाब देने सक्षम है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण हमला किया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया था.


