score Card

INDW vs SAW Live: खिताबी मुकाबले में भारत ने बनाए 298 रन, शेफाली-दीप्ति ने जड़ी फिफ्टी

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप-2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े व अहम मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम सामने-सामने है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नवी मुंबई: डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप-2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े व अहम मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम सामने-सामने है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.

भारत ने बनाए 298 रन

भारतीय पारी समाप्त हो चुकी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए है. यह खिताबी मुकाबला जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 299 रन बनाने होंगे. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.

बारिश ने डाला खलल

बारिश के चलते टॉस में देरी हुई है. दोनों ही टीमों ने फाइनल मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है. भारत और अफ्रीका ने सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया है.

आज नया इतिहास रचा जाएगा

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज नया इतिहास रचा जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका अभी तक इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब नहीं हो पाए है. करीब 25 साल बाद दुनिया को नया चैंपियन मिलने जा रहा है. साल 2000 में न्यूजीलैंड की महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा था. वैसे देखा जाए तो इस टूर्नामेंट में अबतक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का ही दबदबा देखने को मिला है. 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 4 बार इंग्लिश टीम इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रही है. 

फाइनल में मायूस करती है भारतीय टीम

आपको बता दें कि आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के खिताबी मुकाबले में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. यह तीसरी बार है कि भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन इससे पहले खेले गए दो खिताबी मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रन से हराया था, जबकि साल 2017 में इंग्लिश टीम ने भारत को 9 रन से मात दी थी.

फाइनल में भारत की Playing-11:

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी व रेणुका सिंह ठाकुर।

फाइनल में साउथ अफ्रीका की Playing-11:

लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजन कैप, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

calender
02 November 2025, 05:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag