RJD ने कांग्रेस से बंदूक की नोक पर चुराया CM पद...आरा से ‘महागठबंधन’ पर PM मोदी का तीखा वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा की जनसभा में महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस के बीच भारी कलह है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद ने कांग्रेस पर दबाव डालकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करवाया.

आरा : आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन (राजद-कांग्रेस) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन के भीतर भारी अंतर्कलह चल रही है और कांग्रेस को राजद ने “बंदूक की नोक पर” तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने पर मजबूर किया.
“कांग्रेस ने मजबूरी में माना तेजस्वी का नाम”
VIDEO | Arrah: Addressing a public rally, Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) says, “...When blasts were happening in Pakistan, Congress’ ‘royal family’ lost their sleep. To date, both Pakistan and Congress’ naamdars haven’t recovered from Operation Sindoor.”… pic.twitter.com/QdY03OMwbR
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
“महागठबंधन के भीतर पहले से कलह”
मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद में पहले से ही भारी मतभेद हैं. कांग्रेस की कई मांगों को गठबंधन के घोषणापत्र में जगह नहीं दी गई. उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे दलों से सतर्क रहें जो आपसी झगड़ों में उलझे हुए हैं और बिहार की पहचान को नष्ट करने पर तुले हैं.
“ऑपरेशन सिंदूर” से PAK और कांग्रेस दोनों हिल गए
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि जब पाकिस्तान में धमाके हो रहे थे, तब कांग्रेस के “शाही परिवार” की नींद उड़ गई थी. उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” से पाकिस्तान और कांग्रेस दोनों अब तक उबर नहीं पाए हैं.
राजद पर धर्म का अपमान करने का आरोप
पीएम मोदी ने राजद पर हिंदू आस्थाओं का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजद नेताओं ने प्रयागराज के महाकुंभ को “फालतू” कहा और छठ पूजा को “ड्रामा” बताया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस तरह के अपमान को कभी माफ नहीं करेगी.
VIDEO | Arrah: Addressing a public rally, Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) says, “...When blasts were happening in Pakistan, Congress’ ‘royal family’ lost their sleep. To date, both Pakistan and Congress’ naamdars haven’t recovered from Operation Sindoor.”… pic.twitter.com/QdY03OMwbR
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2025
मोदी बोले, “जो हमारी आस्था का अपमान करता है, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई दोबारा छठ महापर्व या कुंभ जैसे पवित्र आयोजनों का अपमान करने की हिम्मत न करे.” उन्होंने कहा कि बिहार के संसाधनों पर पहला हक बिहार के लोगों का होना चाहिए, न कि घुसपैठियों का.
#WATCH | Arrah | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "If RJD brought 'Jungle Raaj' and appeasement politics to Bihar, then Congress's identity is linked to the genocide of Sikhs. This was on November 1st and 2nd in 1984. Today is also November 2nd. The members of the… pic.twitter.com/thHYcw4996
— ANI (@ANI) November 2, 2025
लालू यादव का बयान और विवाद
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में महाकुंभ को “बेकार” और “बेमानी” कहा था. इस बयान पर मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सिर्फ कुंभ का नहीं, बल्कि करोड़ों हिंदुओं की भावना का अपमान है. उन्होंने कहा कि यह बयान बिहार की संस्कृति और परंपरा के प्रति राजद की असंवेदनशीलता को दिखाता है.
“राजद लाया जंगलराज, कांग्रेस की पहचान सिख नरसंहार”
मोदी ने कांग्रेस पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने 1984 के सिख दंगों का ज़िक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में निर्दोष सिखों का कत्लेआम हुआ और आज भी उस नरसंहार के दोषियों को कांग्रेस सम्मानित करती है. उन्होंने कहा, “1 और 2 नवंबर 1984 को कांग्रेस के लोगों ने दिल्ली और देश के कई हिस्सों में सिखों की हत्या की थी. आज भी कांग्रेस उन्हें पद और सम्मान दे रही है. यह शर्मनाक है.”
“बिहार को सतर्क रहना होगा”
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता को यह समझना होगा कि जो दल पहले भी राज्य को अराजकता और भ्रष्टाचार में झोंक चुके हैं, वे अब फिर उसी राह पर ले जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता न बिहार की पहचान बचा सकते हैं और न ही जनता की आस्था का सम्मान कर सकते हैं.
पीएम मोदी का यह भाषण बिहार चुनावी माहौल में एक बड़ा राजनीतिक संदेश लेकर आया. उन्होंने महागठबंधन को “विरोधाभासों का गठजोड़” बताया और जनता से आग्रह किया कि वे ऐसे दलों से दूर रहें जो न बिहार की संस्कृति का सम्मान करते हैं और न उसकी स्थिरता का. उनके भाषण में आस्था, राष्ट्रवाद और राजनीतिक जवाबदेही का मिश्रण साफ झलका – ठीक उसी अंदाज़ में जिससे वह जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हैं.


