Video : बेगूसराय में दिखा राहुल गांधी का अनोखा अंदाज, मछली पकड़ने के लिए तालाब में लगाई छलांग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेगूसराय में अमिता भूषण के समर्थन में रैली की और युवाओं के आग्रह पर पोखर में मछली पालन और नौकायन किया. उन्होंने मछुआरा समुदाय की समस्याओं और मेहनत को सराहा. रैली में मोदी, अंबानी और अडानी पर तीखा हमला किया.

बेगूसराय : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के समर्थन में सोना चिमनी ग्राउंड, परना में रैली को संबोधित किया. भाषण के दौरान उन्होंने जनता के साथ घुलकर संवाद किया और स्थानीय युवाओं की गुजारिश पर पोखर में मछली पालन और नौकायन करने का निर्णय लिया.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने बेगूसराय में मछुआरा समुदाय से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की।
इस दौरान VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी जी भी मौजूद रहे।
हम बिहार के मछुआरा समुदाय के सम्मान और उनके अधिकारों के लिए हर कदम पर साथ खड़े हैं।
📍 बिहार pic.twitter.com/RYbgDAZH66— Congress (@INCIndia) November 2, 2025
युवाओं के साथ पोखर में कूदकर मछली पकड़ी
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने युवाओं के साथ पोखर में कूदकर मछली पकड़ने और तैरने का आनंद लिया. इस दौरान विकासशील इन्सान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी और एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. उनका यह आमजन-सुलभ व्यवहार ग्रामीणों और युवाओं में उत्साह और अपनापन दोनों बढ़ाने वाला साबित हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने राहुल गांधी के साथ तस्वीरें और वीडियो भी बनाए.
बेगूसराय, बिहार में आज VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी जी के साथ वहां के मछुआरा समुदाय से मिलकर बहुत अच्छा लगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 2, 2025
काम उनका जितना दिलचस्प है, उससे जुड़ी उनकी समस्याएं और संघर्ष उतने ही गंभीर हैं। मगर, हर परिस्थिति में उनकी मेहनत, जज़्बा और व्यवसाय की गहरी समझ प्रेरणादायक है।… pic.twitter.com/8EecHux9m7
सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा
राहुल गांधी ने मछुआरा समुदाय के संघर्ष और उनकी मेहनत की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार की नदियां, नहरें और तालाब प्रदेश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं और मछुआरा समुदाय की अधिकारों और सम्मान की सुरक्षा के लिए वह हमेशा खड़े रहेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस अनुभव का वीडियो भी साझा किया और बताया कि मछुआरों के जीवन और उनकी समस्याओं को समझना उनके लिए प्रेरणादायक रहा.
PM और उद्योगपतियों पर तीखा हमला
रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि देश की नीतियां अब अमीर उद्योगपतियों जैसे अंबानी और अडानी के हित में चल रही हैं और आम जनता के अधिकार छीने जा रहे हैं. उन्होंने मोदी को “डरपोक” बताते हुए कहा कि 56 इंच की छाती का दावा करने वाले प्रधानमंत्री अमेरिकी दबाव में झुक जाते हैं. राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के फोन पर कार्रवाई रोकने का उदाहरण देकर यह बात स्पष्ट की कि मोदी केवल विदेशियों से ही नहीं, बल्कि उद्योगपतियों के नियंत्रण में भी हैं.
बिहार में महागठबंधन जीत रहा है, मगर BJP पहले भी चुनाव में भयंकर चोरी कर चुकी है - महाराष्ट्र में, हरियाणा में, कर्नाटक में।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 2, 2025
अभी भी वोटर लिस्ट से नाम मिटाए जा रहे हैं, बड़ी हेरफेर की जा रही है, अपने बूथों पर चौकन्ने रहें और अपना वोट बचाएं - ये आपकी भी ज़िम्मेदारी है।
याद रखें,… pic.twitter.com/rEd9XIKTEq
जनता के बीच अपनापन और स्नेह
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जनता का स्नेह और आत्मीयता उनकी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने जनता के साथ करीब दो किलोमीटर सड़क मार्ग तय किया और लगभग 40 मिनट तक पोखर में समय बिताया. इस दौरान उनका सहज और मिलनसार व्यवहार ग्रामीणों और युवाओं में काफी लोकप्रिय रहा.


