score Card

Video : बेगूसराय में दिखा राहुल गांधी का अनोखा अंदाज, मछली पकड़ने के लिए तालाब में लगाई छलांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेगूसराय में अमिता भूषण के समर्थन में रैली की और युवाओं के आग्रह पर पोखर में मछली पालन और नौकायन किया. उन्होंने मछुआरा समुदाय की समस्याओं और मेहनत को सराहा. रैली में मोदी, अंबानी और अडानी पर तीखा हमला किया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बेगूसराय : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के समर्थन में सोना चिमनी ग्राउंड, परना में रैली को संबोधित किया. भाषण के दौरान उन्होंने जनता के साथ घुलकर संवाद किया और स्थानीय युवाओं की गुजारिश पर पोखर में मछली पालन और नौकायन करने का निर्णय लिया.

युवाओं के साथ पोखर में कूदकर मछली पकड़ी 
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने युवाओं के साथ पोखर में कूदकर मछली पकड़ने और तैरने का आनंद लिया. इस दौरान विकासशील इन्सान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी और एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. उनका यह आमजन-सुलभ व्यवहार ग्रामीणों और युवाओं में उत्साह और अपनापन दोनों बढ़ाने वाला साबित हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने राहुल गांधी के साथ तस्वीरें और वीडियो भी बनाए. 

सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा
राहुल गांधी ने मछुआरा समुदाय के संघर्ष और उनकी मेहनत की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार की नदियां, नहरें और तालाब प्रदेश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं और मछुआरा समुदाय की अधिकारों और सम्मान की सुरक्षा के लिए वह हमेशा खड़े रहेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस अनुभव का वीडियो भी साझा किया और बताया कि मछुआरों के जीवन और उनकी समस्याओं को समझना उनके लिए प्रेरणादायक रहा.

PM और उद्योगपतियों पर तीखा हमला
रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि देश की नीतियां अब अमीर उद्योगपतियों जैसे अंबानी और अडानी के हित में चल रही हैं और आम जनता के अधिकार छीने जा रहे हैं. उन्होंने मोदी को “डरपोक” बताते हुए कहा कि 56 इंच की छाती का दावा करने वाले प्रधानमंत्री अमेरिकी दबाव में झुक जाते हैं. राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के फोन पर कार्रवाई रोकने का उदाहरण देकर यह बात स्पष्ट की कि मोदी केवल विदेशियों से ही नहीं, बल्कि उद्योगपतियों के नियंत्रण में भी हैं.

जनता के बीच अपनापन और स्नेह
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जनता का स्नेह और आत्मीयता उनकी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने जनता के साथ करीब दो किलोमीटर सड़क मार्ग तय किया और लगभग 40 मिनट तक पोखर में समय बिताया. इस दौरान उनका सहज और मिलनसार व्यवहार ग्रामीणों और युवाओं में काफी लोकप्रिय रहा.

calender
02 November 2025, 07:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag