मिताली का 'राज' खत्म, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं मंधाना
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप-2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तूफानी शुरूआत दिलाई. भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना भले ही फाइनल में अर्धशतक लगाने से चुक गई हो, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 45 रनों की पारी के दौरान मंधाना ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है.

नई दिल्ली: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप-2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तूफानी शुरूआत दिलाई. भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना भले ही फाइनल में अर्धशतक लगाने से चुक गई हो, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 45 रनों की पारी के दौरान मंधाना ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है.
Milestone unlocked! 🔓#TeamIndia vice-captain Smriti Mandhana now has the most runs by an Indian player in a single edition of the ICC Women's ODI World Cup 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 2, 2025
Updates ▶️ https://t.co/TIbbeE4ViO#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | #Final | @mandhana_smriti pic.twitter.com/spAmzZvIR3
मिताली का राज खत्म
आपको बता दें कि स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला खिलाड़ी के तौर पर किसी एक वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत महिला टीम की पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज के नाम दर्ज था. मिताली ने साल 2017 में खेले गए विश्व कप में 409 बनाए थे. इस साल भारत में आयोजित विश्व कप में स्मृति मंधाना के बल्ले से 9 पारियों में कुल 434 रन निकले है. इस दौरान मंधाना का औसत 54 से अधिक रहा.
भारत की ओर से खेलते हुए एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट:
स्मृति मंधाना- 434 रन (विश्व कप 2025)
मिताली राज- 409 रन (विश्व कप 2017)
पूनम राउत- 381 रन (विश्व कप 2017)
हरमनप्रीत कौर- 359 रन (विश्व कप 2017)
स्मृति मंधाना- 327 रन(विश्व कप 2022)
आज नया इतिहास रचा जाएगा
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज नया इतिहास रचा जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका अभी तक इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब नहीं हो पाए है. करीब 25 साल बाद दुनिया को नया चैंपियन मिलने जा रहा है. साल 2000 में न्यूजीलैंड की महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा था. वैसे देखा जाए तो इस टूर्नामेंट में अबतक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का ही दबदबा देखने को मिला है. 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 4 बार इंग्लिश टीम इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रही है.
फाइनल में मायूस करती है भारतीय टीम
आपको बता दें कि आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के खिताबी मुकाबले में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. यह तीसरी बार है कि भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन इससे पहले खेले गए दो खिताबी मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रन से हराया था, जबकि साल 2017 में इंग्लिश टीम ने भारत को 9 रन से मात दी थी.
फाइनल में भारत की Playing-11:
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ती शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी व रेणुका सिंह ठाकुर।
फाइनल में साउथ अफ्रीका की Playing-11:
लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजन कैप, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।


