IIFA अवार्ड में शाहरुख का अनोखा बयान, धोनी के रिटायरमेंट पर की हंसी-मजाक
IIFA अवार्ड में शाहरुख खान ने महेंद्र सिंह धोनी पर मजेदार टिप्पणी की, जिससे सभी हंस पड़े. उन्होंने कहा कि धोनी 'ना ना करके भी 10 आईपीएल खेल जाता है' और करण जौहर के साथ इस पर चुटकी ली. शाहरुख ने धोनी की रिटायरमेंट पर बात करते हुए कहा कि लीजेंड्स को पता होता है कब रिटायर होना है.

Shahrukh In IIFA: हाल ही में IIFA अवार्ड समारोह में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी पर एक मजेदार टिप्पणी की. शाहरुख और करण जौहर ने समारोह के दौरान धोनी की रिटायरमेंट को लेकर ऐसी बातें कीं जो सुनकर सभी हंस पड़े. शाहरुख ने कहा कि धोनी और वे दोनों एक ही तरह के लीजेंड हैं. उनका कहना था, 'धोनी ना ना करके भी 10 आईपीएल खेल जाता है.'
धोनी की रिटायरमेंट पर चुटकी
इस पुरस्कार समारोह के दौरान, करण जौहर ने शाहरुख से धोनी की रिटायरमेंट के बारे में चिढ़ाते हुए सवाल किया. शाहरुख ने चतुराई से जवाब देते हुए कहा, 'लीजेंड की खासियत ये होती है कि उन्हें पता होता है कि कब रिटायर होना है.' उन्होंने सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और रोजर फेडरर जैसे दिग्गजों का उदाहरण देते हुए यह बात कही.
Shah Rukh Khan - Legends know when to retire like Sachin Tendulkar, Sunil Chhetri, Roger Federer
Karan Johar - so why don't you retire
SRK - Me & Dhoni are different kind of legends, we play 10 IPL after saying no
Vicky Kaushal - Retirement are for legends, Kings are forever pic.twitter.com/gEeAS48BGN— sohom (@AwaaraHoon) September 29, 2024
इस मजेदार बातचीत के दौरान, शाहरुख ने करण से कहा, 'मेरे ख्याल से अब तुम्हारा भी रिटायर होने का समय आ गया है.' इस पर करण ने शाहरुख से पूछा, 'तो फिर तुम क्यों नहीं रिटायर होते?' शाहरुख ने मजाक में कहा, 'मैं दूसरे किस्म का लीजेंड हूं.'
IPL 2025 के लिए रिटेंशन नियमों की घोषणा
इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन नियमों की भी घोषणा की है. अब हर टीम को नीलामी से पहले अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी. इस नियम के तहत, कोई भी भारतीय खिलाड़ी जिसने पिछले पांच वर्षों में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, उसे 'अनकैप्ड खिलाड़ी' माना जाएगा. इसमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हैं.
क्रिकेट और बॉलीवुड का मजेदार संगम
इस समारोह में शाहरुख और करण के बीच का ये हंसी-मजाक न केवल दर्शकों को मनोरंजन कर रहा था, बल्कि ये दर्शाता है कि कैसे क्रिकेट और बॉलीवुड एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. शाहरुख का यह बयान धोनी के लिए एक सराहना है, जो हमेशा अपनी काबिलियत से सभी का दिल जीतते रहे हैं.
धोनी की क्रिकेट यात्रा और शाहरुख का यह मजेदार बयान यह साबित करता है कि दोनों ही अपनी-अपनी दुनिया के लीजेंड हैं. ऐसे में दर्शकों को यह जानने की उत्सुकता है कि आगे धोनी और शाहरुख की क्या योजनाएं हैं. क्या धोनी फिर से आईपीएल में खेलेंगे? यह सवाल सभी के मन में है.


