score Card

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को मिला नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान को ‘जवान’ और विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला, जबकि रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस सम्मान मिला.

71st National Film Awards 2025: दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का भव्य आयोजन किया गया. जिस पल का फैंस और इंडस्ट्री लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो घड़ी आखिरकार आ ही गई. सुपरस्टार शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड मिला. जैसे ही उनका नाम पुकारा गया, पूरा विज्ञान भवन तालियों और चीयर्स से गूंज उठा.

इस खास मौके पर सिर्फ शाहरुख ही नहीं, बल्कि विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी और मोहनलाल जैसे दिग्गज सितारों ने भी अपनी अदाकारी और योगदान के लिए सम्मान हासिल किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंच पर खुद सभी विजेताओं को अवॉर्ड दिए.

शाहरुख खान- ‘जवान’ ने दिलाया नेशनल अवॉर्ड

शाहरुख खान ने ‘जवान’ में डबल रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. दमदार एक्शन, इमोशंस और शानदार परफॉर्मेंस के दम पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. अब इस फिल्म ने उन्हें उनका पहला नेशनल अवॉर्ड भी दिला दिया. शाहरुख ऑल-ब्लैक लुक में नजर आए और जैसे ही उन्होंने अवॉर्ड लिया, वहां मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया.

मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया. चार दशकों से ज्यादा के करियर में उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कॉमेडी से लेकर थ्रिलर व गंभीर भूमिकाओं में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया. यह सम्मान उनके जीवनभर के योगदान को समर्पित किया गया.

रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में दमदार भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. ब्राउन रंग की साड़ी में रानी की सादगी और खुशी दोनों ही मंच पर साफ झलक रही थीं. उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बेहद भावुक पल है.

विक्रांत मैसी और ‘12वीं फेल’ का बड़ा सम्मान

एक्टर विक्रांत मैसी को फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इस फिल्म के लिए निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को भी सम्मानित किया गया. विक्रांत ऑफ-व्हाइट सूट में नजर आए और फैन्स का दिल जीत ले गए. इस फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी अपने नाम किया.

अन्य प्रमुख विजेता

  • बेस्ट हिंदी फिल्म – कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री

  • बेस्ट पॉपुलर फिल्म – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

  • बेस्ट डायरेक्शन – द केरला स्टोरी (सुदीप्तो सेन)

  • बेस्ट मेकअप और कॉस्ट्यूम डिजाइन – सैम बहादुर

  • बेस्ट एक्शन डायरेक्शन – हनुमान (तेलुगु)

  • स्पेशल मेंशन – एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्सर – एम.आर. राधाकृष्णन)

  • बेस्ट फीमेल सिंगर – शिल्पा राव (चलेया – जवान)

  • बेस्ट मेल सिंगर – बेबी (तेलुगु)

  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – द केरला स्टोरी

  • बेस्ट कोरियोग्राफी – ढिंढोरा बाजे रे (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

क्षेत्रीय सिनेमा का सम्मान

क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों ने भी पुरस्कारों में खास जगह बनाई.

  • बेस्ट तमिल फिल्म – पार्किंग

  • बेस्ट गुजराती फिल्म – वश

  • बेस्ट तेलुगु फिल्म – भगवंत केशरी

  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म – द रे ऑफ होप

calender
23 September 2025, 06:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag