शिल्पा शेट्टी ने बंद किया अपना मशहूर रेस्टोरेंट 'बास्टियन बांद्रा', धोखाधड़ी केस के बीच लिया बड़ा फैसला
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का मशहूर बांद्रा रेस्टोरेंट अब अपने दरवाजे बंद करने जा रहा है. इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. शिल्पा ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है.

Shilpa Shetty Restaurant: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों कानूनी विवादों से घिरे हुए हैं. हाल ही में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने अपने चर्चित और बेहद लोकप्रिय रेस्टोरेंट 'बास्टियन बांद्रा' को बंद करने की घोषणा कर दी है.
मुंबई की नाइटलाइफ का अभिन्न अंग माना जाने वाला यह रेस्टोरेंट न केवल खाने का जगह ही नहीं है बल्कि सितारों और बिजनेस जगत की जानी-मानी हस्तियों का भी पसंदीदा अड्डा बन गया है. शिल्पा के इस फैसले ने फैंस और रेस्टोरेंट के डेली ग्राहकों को हैरान कर दिया है.

मुंबई का 'हॉटस्पॉट बास्टियन
2016 में लॉन्च हुआ 'बास्टियन' मुंबई की नाइटलाइफ का खास हिस्सा बन गया था. खासकर सी-फूड के लिए मशहूर यह रेस्टोरेंट फिल्मी सितारों, बिजनेसमैन और हाई-प्रोफाइल पार्टियों के लिए जाना जाता था. शिल्पा शेट्टी और रंजीत बिंद्रा की पार्टनरशिप में शुरू हुआ यह रेस्टोरेंट समय के साथ मुंबई का एक 'आइकॉनिक डेस्टिनेशन' बन चुका था.
शिल्पा का भावुक संदेश
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “यह गुरुवार एक युग के अंत जैसा होगा क्योंकि मुंबई का एक आइकॉनिक डेस्टिनेशन अब बंद होने जा रहा है. बास्टियन ने मुझे और इस शहर को अनगिनत यादें दी हैं. इस मौके पर हम एक खास नाइट आयोजित करेंगे ताकि उन पलों को सेलिब्रेट किया जा सके.”
बास्टियन एट द टॉप से होगी नई शुरुआत
रेस्टोरेंट बंद होने की घोषणा के साथ ही शिल्पा ने यह भी साफ कर दिया कि ब्रांड पूरी तरह खत्म नहीं होगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही ‘बास्टियन एट द टॉप’ नाम से एक नया चैप्टर शुरू किया जाएगा, जो ग्राहकों को नए अनुभव और ऊर्जा के साथ जोड़ेगा.
60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
हाल ही में एक सनसनीखेज मामले में कारोबारी दीपक कोठारी ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है. कोठारी का दावा है कि यह राशि 2015 से 2023 के बीच निवेश और लोन के रूप में दी गई थी, लेकिन कथित तौर पर इसका इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए किया गया. इस खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है और मामले की जांच जोरों पर है. यह मामला ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी से जुड़ा है, जो अब बंद हो चुकी है.
वकील का बयान और बचाव
शिल्पा और राज कुंद्रा की ओर से वकील प्रशांत पाटिल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि यह एक पुराना लेन-देन है, जिसकी सुनवाई 2024 में एनसीएलटी मुंबई में हो चुकी है. यह मामला सिविल प्रकृति का है और इसमें किसी तरह की आपराधिकता नहीं है. उन्होंने आगे जोड़ा कि ऑडिटर्स समय-समय पर सभी दस्तावेज और कैश फ्लो स्टेटमेंट जांच एजेंसियों को सौंप चुके हैं.
बेसलेस आरोपों
वकील पाटिल ने इस पूरे मामले को बेसलेस करार देते हुए कहा कि शिल्पा और राज की छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके मुवक्किल अब कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं.


