score Card

श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ईथा की शूटिंग को क्यों रोकना पड़ा, सामने आई बड़ी वजह

श्रद्धा कपूर आखिरी बार 'स्त्री 2' में दिखाई दी थीं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब वह अपने नए प्रोजेक्ट 'ईथा' की शूटिंग में व्यस्त थीं. लेकिन खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है, जिसके पीछे का कारण अभिनेत्री को चोट लगना बताया जा रहा है.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल अपडेट्स फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. लंबे समय से श्रद्धा की कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, इसलिए उनके प्रशंसक उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. वह आखिरी बार 'स्त्री 2' में दिखाई दी थीं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब वह अपने नए प्रोजेक्ट 'ईथा' की शूटिंग में व्यस्त थीं. लेकिन खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है, जिसके पीछे का कारण अभिनेत्री को चोट लगना बताया जा रहा है.

डांस स्टेप्स करते समय लगी चोट

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा एक लावणी डांस सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं, जब उन्हें चोट लगी. लावणी एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन डांस फॉर्म है, जिसमें तेज बीट्स और ऊर्जावान मूवमेंट्स होते हैं. इस गाने को मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी अजय-अतुल ने तैयार किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रद्धा ने इस सीन के लिए नौवारी साड़ी, भारी ज्वेलरी और कमरपट्टा पहना हुआ था. वह लगातार तेज-तर्रार स्टेप्स कर रही थीं, क्योंकि फिल्म में वह प्रसिद्ध कलाकार विथाबाई के युवा संस्करण की भूमिका निभा रही हैं. इस किरदार के लिए श्रद्धा ने 15 किलो से ज्यादा वजन भी बढ़ाया है.

शूटिंग रोकने का फैसला

डांस के दौरान एक स्टेप में उनका संतुलन बिगड़ गया, क्योंकि उन्होंने अचानक अपना पूरा वजन बाएं पैर पर डाल दिया. इससे उनके पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया. चोट लगने के बाद निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने तुरंत शूटिंग रोकने का फैसला किया. हालांकि, श्रद्धा ने शूट बंद करने के बजाय सुझाव दिया कि जिस दौरान उनका पैर ठीक हो रहा है, टीम उनके क्लोज-अप और बाकी बैठे-बैठे वाले सीन शूट कर सकती है.

पैर में दर्द बढ़ने लगा

मुंबई लौटने के बाद फिल्म की शूटिंग मड आइलैंड में शुरू हुई, जहां श्रद्धा ने कुछ भावनात्मक दृश्यों की शूटिंग भी की. लेकिन कुछ दिनों बाद पैर में दर्द बढ़ने लगा, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी. इस कारण से फिल्म की पूरी यूनिट को शेड्यूल रोकना पड़ा. अब टीम दो हफ्ते बाद फिर से शूटिंग शुरू करेगी, जब तक श्रद्धा पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं.

नारायणगांवकर की जिंदगी पर आधारित बायोपिक फिल्म

फिल्म 'ईथा' विख्यात तमाशा कलाकार, डांसर और अभिनेत्री विथाबाई भाऊ मांग नारायणगांवकर की जिंदगी पर आधारित है. यह एक बायोपिक फिल्म है, जिसमें श्रद्धा पहली बार एक लोक कलाकार का किरदार निभा रही हैं. उनकी मेहनत, तैयारी और समर्पण को देखकर फिल्म की टीम काफी प्रभावित है. फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि श्रद्धा जल्द ठीक होकर शूटिंग शुरू करें और ये फिल्म जल्दी ही बड़े पर्दे पर आए.

calender
22 November 2025, 03:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag