बीच कॉन्सर्ट में भड़के सोनू निगम, कन्नड़ में गाने के लिए चिल्लाया फैन तो फूटा गुस्सा, बोले- पहलगाम में जो हुआ...
सोनू निगम ने बेंगलुरु के कंसर्ट में एक छात्र द्वारा कन्नड़ में गाने की 'असभ्य' मांग पर प्रतिक्रिया दी, जिससे उन्होंने परफॉर्मेंस बीच में रोककर दर्शकों से दिल से बात की.

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के हाल ही में बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में एक लाइव कंसर्ट के दौरान एक विवाद हो गया. इस कंसर्ट में एक छात्र ने उनसे कन्नड़ में गाने की 'असभ्य' मांग की, जिसके बाद सोनू निगम ने अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी और वहां मौजूद दर्शकों से दिल से बात की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कन्नड़ भाषा से प्रेम, लेकिन...
वायरल वीडियो में सोनू निगम ने कहा कि मेरे करियर में मैंने कई भाषाओं में गाने गाए हैं, लेकिन सबसे बेहतरीन गाने मैंने कन्नड़ में गाए हैं. जब भी मैं आपके शहर आता हूं, तो ढेर सारी मोहब्बत लेकर आता हूं. हम बहुत सारे जगहों पर शो करते हैं, लेकिन जब हम कर्नाटक में होते हैं, तो हम हमेशा आपके लिए सम्मान लेकर आते हैं. आपने मुझे हमेशा अपना परिवार माना है, लेकिन मुझे ये पसंद नहीं आया कि एक लड़का, जिसका करियर मेरे बराबर भी नहीं है, मुझसे कन्नड़ में गाने की धमकी दे रहा है.
पहलगाम हमले से तुलना
सोनू ने छात्र के 'गैरवाजिब' गुस्से की तुलना पंहुचा पहलगाम हमले से करते हुए कहा कि ये वही कारण है जो पहलगाम में घटना के रूप में सामने आया. कृपया देखिए कि आपके सामने कौन खड़ा है. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. मैं दुनियाभर में बहुत सारे शो करता हूं, जहां हजारों लोग आते हैं और जब भी कोई एक व्यक्ति कन्नड़ का शोर मचाता है, तो मैं कम से कम एक लाइन कन्नड़ में जरूर गाता हूं. मैं आप सभी को बहुत सम्मान और प्यार देता हूं. इसलिए कृपया दया दिखाइए.
32 भाषाओं में गाने का रिकॉर्ड
ये भी ध्यान देने योग्य है कि सोनू निगम केवल हिंदी गानों के लिए ही नहीं, बल्कि 32 विभिन्न भाषाओं में गाने के लिए फेमस हैं. इन भाषाओं में कन्नड़, बांग्ला, मराठी, तेलुगू, तमिल, ओडिया, अंग्रेजी, असमिया, मलयालम, गुजराती, भोजपुरी, नेपाली, तुलु, मैथिली और मणिपुरी जैसी भाषाएं शामिल हैं. उनका ये संगीत सफर दर्शाता है कि उन्होंने हर भाषा में संगीत प्रेमियों के दिलों में जगह बनाई है. सम्मान और प्रेम से ही हम सभी भाषाओं और संस्कृतियों को सही मायने में समझ सकते हैं. संगीत एक ऐसी भाषा है, जो दिलों को जोड़ने का काम करती है.


