हार के बाद अफ्रीकन एक्ट्रेस ने किस पर उठाए सवाल, गॉड ऑफ क्रिकेट का किया जिक्र
साउथ अफ्रीका की एक्ट्रेस और लेखिका थान्या वूर की निराशा भी साफ दिख रही है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से थान्या वूर ने भारतीय फैंस की एनर्जी की जमकर तारीफ की. उन्होंने यहा भी कहा की अफ्रीकन टीम के लिए समर्थन नहीं देखने को मिला.थान्या वूर ने कहा कि अफ्रीका से कौन आया? हमारे पुराने खिलाड़ी कहां थे?

नई दिल्ली- पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारत के हाथों मिली हार से साउथ अफ्रीका का विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया. हार के बाद अफ्रीकन टीम और उसके समर्थक काफी निराश दिखे. पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में भी अफ्रीका को भारत की पुरुष टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा था.
थान्या वूर ने जताया अफसोस
आईसीसी विमेंस वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में मिली हार के बाद से साउथ अफ्रीका की एक्ट्रेस और लेखिका थान्या वूर की निराशा भी साफ दिख रही है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से थान्या वूर ने भारतीय फैंस की एनर्जी की जमकर तारीफ की. एक तरफ उन्होंने बताया कि सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वी.वी.एस लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने स्टेडियम में पहुंचकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया, तो दूसरी तरफ उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि अफ्रीकन टीम के लिए समर्थन नहीं देखने को मिला.थान्या वूर ने कहा कि अफ्रीका से कौन आया? हमारे पुराने खिलाड़ी कहां थे? क्या यह फाइनल मुकाबला उनके लिए इतना बड़ा नहीं था?
भारतीय टीम की तारीफ की
वहीं, साउथ अफ्रीका की एक्ट्रेस और लेखिका थान्या वूर ने भारतीय महिला टीम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आप इस जीत को डिजर्व करते थे, क्योंकि आपका ही बोलबाला था. आपको यह भी बता दें कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को IPL के फाइनल मुकाबले में देखा गया था, जहां वह आरसीबी को चियर करने पहुंचे थे.
भारत ने रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार की रात इतिहास रच दिया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीत लिया. यह न केवल भारतीय क्रिकेट बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण था. इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने विश्व क्रिकेट में अपना सुनहरा अध्याय दर्ज कराया और दिखाया कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ भी असंभव नहीं.


