अफवाहों पर लगा विराम... बॉर्डर 2 के बाद भी दिलजीत दोसांझ के साथ काम करेगा T-series!
दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने को लेकर उठे विवादों के बीच T-Series ने साफ किया है कि उनका दिलजीत के साथ सहयोग जारी रहेगा.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म 'सरदार जी 3' में काम करने को लेकर पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ विवादों में आ गए थे. इसके बाद बीते कुछ दिनों से अफवाहें तेज थीं कि म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी T-Series अब उनके साथ भविष्य में कोई भी प्रोजेक्ट नहीं करेगी. लेकिन अब इन अटकलों पर खुद प्रोडक्शन हाउस ने विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि दिलजीत और T-Series की साझेदारी बरकरार है.
दरअसल, जैसे ही दिलजीत ने ‘Border 2’ के सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, अफवाहें उड़ने लगीं कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने प्रोड्यूसर भूषण कुमार के अनुरोध पर उन पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है. रिपोर्ट्स सामने आई कि ‘Border 2’ को FWICE से प्रोडक्शन की अनुमति तो मिल गई, लेकिन दिलजीत के साथ भविष्य के प्रोजेक्ट्स में सहयोग की अनुमति अब भी नहीं दी गई है.
T-Series ने अफवाहों को बताया 'बेबुनियाद'
सूत्रों के अनुसार, प्रोडक्शन कंपनी ने इन तमाम खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये सभी रिपोर्ट्स पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. T-Series और दिलजीत दोसांझ के बीच हमेशा एक सम्मानजनक और मजबूत कार्य संबंध रहा है और हम भविष्य में भी उनके साथ प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए उत्साहित हैं.
FWICE ने 'Border 2' के लिए हटाया प्रतिबंध, लेकिन…
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि FWICE ने ‘Border 2’ की शूटिंग को हरी झंडी दे दी है. फेडरेशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी के हवाले से बताया गया कि भूषण कुमार ने व्यक्तिगत रूप से अपील की थी, जिसके बाद फिल्म विशेष के लिए अनुमति दी गई. हालांकि संगठन ने साफ किया है कि दिलजीत के साथ आगे कोई अन्य प्रोजेक्ट करने की स्थिति में गैर-सहयोग की नीति जारी रहेगी.
'सरदार जी 3' विवाद की पृष्ठभूमि
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम किया, 27 जून को विदेशों में रिलीज हुई लेकिन भारत में इसे रिलीज नहीं किया गया. ये विवाद तब और गहरा गया जब अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमला और मई में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक की घटनाएं सामने आई. इसके बाद सोशल मीडिया पर दिलजीत के बहिष्कार की मांग जोर पकड़ने लगी थी.
दिलजीत ने चुप्पी तोड़ी, वीडियो से दिया जवाब
सभी अफवाहों को विराम देने के लिए दिलजीत दोसांझ ने खुद ‘Border 2’ के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो शूटिंग करते नजर आ रहे थे. ये पोस्ट ना केवल उनके फैंस के लिए राहतभरी थी, बल्कि उन सभी खबरों का जवाब भी थी जो उन्हें फिल्म से बाहर निकाले जाने की बात कर रही थीं.