score Card

थलापति विजय के बॉडीगार्ड ने फैन पर तानी बंदूक? मदुरै एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल

तमिल सुपरस्टार विजय के मदुरै एयरपोर्ट पर एक फैन की ओर बॉडीगार्ड द्वारा बंदूक तानने का वीडियो वायरल हो गया. जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कुछ ने इसे सुरक्षा प्रोटोकॉल बताया, जबकि अन्य ने इसे डरावना कदम मानते हुए आलोचना की.

तमिल सुपरस्टार विजय हाल ही में कोडाईकनाल में फिल्म शूटिंग से लौटते समय मदुरै एयरपोर्ट पर नजर आए. लेकिन जैसे ही वो वहां पहुंचे, एक घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. विजय के एक बॉडीगार्ड द्वारा एक फैन की ओर बंदूक तानने का वीडियो वायरल हो गया, जिससे इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया- एक पक्ष इसे सुरक्षा व्यवस्था बता रहा है, तो दूसरा इसे डरावना कदम मान रहा है.

ये घटना उस वक्त हुई जब विजय के फैंस की भीड़ उन्हें देखने एयरपोर्ट पर जुटी थी. एक फैन जैसे ही सिक्योरिटी तोड़कर विजय के पास पहुंचने की कोशिश करता है, उनके बॉडीगार्ड्स उसे रोकते हैं. इस दौरान एक बॉडीगार्ड के हाथ में पिस्टल नजर आती है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है.

फैन को रोकते हुए नजर आया बॉडीगार्ड

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही विजय अपनी कार से बाहर निकलते हैं, वहां मौजूद फैन खुशी से चिल्लाते हैं. तभी एक युवक विजय के पास जाने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ देता है. विजय की टीम उसे रोकती है और इसी बीच एक बॉडीगार्ड के हाथ में बंदूक दिखाई देती है. हालांकि, विजय इन सब से बेखबर सीधे अंदर चले जाते हैं.

'कोई गलती नहीं हुई', फैन का बयान

जिस फैन की ओर बंदूक तानी गई, उसने कहा कि मुझे नहीं पता था कि उनके पास बंदूक है. उन्होंने सुरक्षा कारणों से ऐसा किया होगा. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ गलत किया. इस वीडियो के वायरल होते ही, इंटरनेट पर लोगों की राय बंट गई. एक यूजर ने लिखा- ये डरावना है. पब्लिक प्लेस में एक्टर विजय के बॉडीगार्ड्स का पब्लिक पर पिस्टल तानना बेहद अस्वीकार्य है. वहीं, एक और ने लिखा- जब पब्लिक या मीडिया रजनीकांत सर, अजित सर, सूर्या या शिवकार्तिकेयन जैसे एक्टर्स से मिलती है, तो वे कहीं ज्यादा विनम्र होते हैं.

फैंस ने किया बचाव, बताया 'प्रोटोकॉल'

दूसरी तरफ, विजय के समर्थकों ने वीडियो को स्लो मोशन में दिखाकर दावा किया कि बॉडीगार्ड दरअसल बंदूक किसी और सुरक्षाकर्मी को सौंप रहे थे, क्योंकि एयरपोर्ट टर्मिनल में हथियार ले जाना मना है. एक फैन ने लिखा- गन अंदर ले जाना मना है. बॉडीगार्ड उसे साथी अधिकारी को सौंप रहे थे, तभी फैन बीच में आ गया. एक अन्य फैन ने लिखा- थलापति विजय के सुरक्षा अधिकारी जिम्मेदारी से बंदूक हैंडओवर कर रहे थे, तभी एक कैडर के अचानक आने से भ्रम की स्थिति बन गई. किसी को टारगेट नहीं किया गया था.

calender
06 May 2025, 04:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag