score Card

'द बंगाल फाइल्स' ने दूसरे दिन दिखाया दम, जानें पहले दो दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

विवेक अग्निहोत्री की पावरफुल डायरेक्शन वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स जिसमें पल्लवी जोशी और अनुपम खेर लीड रोल में हैं. फिल्म ने पहले दिन भले ही धीमी शुरुआत की लेकिन दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी की. शनिवार को फिल्म के कलेक्शन ने दोगुनी रफ्तार पकड़ी और दर्शकों का दिल जीतते हुए एक बड़ी छलांग लगाई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

The Bengal Files Box Office Collection Day 2: फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' आखिरकार तमाम विवादों और विरोध के बीच 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर पहले से ही चर्चाओं का माहौल था. कोलकाता में हुए लॉन्च इवेंट के दौरान हुए हंगामे ने फिल्म को और भी ज्यादा सुर्खियों में ला दिया था. हालांकि, इस चर्चा का फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई पर कुछ खास असर नहीं पड़ा. फिल्म के निर्माता विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल ने इसे 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर आधारित बताया है. फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिश्रित रही है. बावजूद इसके दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इसके कलेक्शन में हल्का सुधार देखा गया.

दूसरे दिन फिल्म की कमाई

द बंगाल फाइल्स ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 2.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कुल मिलाकर दो दिन में फिल्म ने 3.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म को लेकर चल रहे विवादों से उम्मीद की जा रही थी कि इससे फिल्म को प्रचार मिलेगा और यह कमाई में बदल सकता है. लेकिन वास्तविकता इसके उलट रही. 

बजट के मुकाबले कमजोर शुरुआत

बताया जा रहा है कि द बंगाल फाइल्स का निर्माण लागत 35 करोड़ रुपये है. ऐसे में पहले दिन की कमाई फिल्म की लागत के मुकाबले काफी कम मानी जा रही है. इंडस्ट्री विशेषज्ञों का कहना है कि कोई भी फिल्म अगर ओपनिंग डे पर अपने बजट का 10% कमाती है तो उसे औसत माना जाता है. जबकि 20% तक की कमाई होने पर फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली मानी जाती है. लेकिल फिल्म ने दूसरे दिन बजट सम्भाल लिया.

अन्य फिल्मों के तुलना में 

द बंगाल फाइल्स के साथ ही 5 सितंबर को बागी 4 और उफ्फ ये सियापा जैसी फिल्में भी रिलीज हुईं. जहां 'बागी 4' अब तक 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है वहीं 'द बंगाल फाइल्स' उससे काफी पीछे है. दूसरी ओर उफ्फ ये सियापा की कमाई इससे भी कम रही लेकिन उसके कलेक्शन से संबंधित कोई ठोस आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.

कलाकारों का अभिनय और फिल्म की थीम

फिल्म में पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, सिमरत कौर, सास्वत चटर्जी, दर्शन कुमार और नामाशी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म की कहानी भारत के विभाजन से पहले की राजनीतिक और सांप्रदायिक घटनाओं पर आधारित है. जिसमें 1946 की घटनाओं को विस्तार से दर्शाया गया है.

'द बंगाल फाइल्स' को जहां एक ओर आलोचना और विवादों का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी ओर यह फिल्म दर्शकों के बीच जिज्ञासा का विषय बनी हुई है. आने वाले दिनों में इसकी कमाई में और सुधार की उम्मीद की जा रही है.

calender
07 September 2025, 08:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag