score Card

सैफ अली खान की फिल्म में अक्षय कुमार बनेंगे खलनायक, प्रियदर्शन की एक्शन-थ्रिलर में होगा डबल धमाका!

प्रियदर्शन की अगली एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान की 17 साल बाद फिर से जोड़ी बनेगी. इस फिल्म में जहां सैफ हीरो के रूप में नजर आएंगे, वहीं अक्षय खलनायक का किरदार निभाएंगे. क्या इस बार सैफ और अक्षय का जादू दर्शकों को फिर से अपनी ओर खींचेगा? जानें प्रियदर्शन के इस धमाकेदार रीमेक के बारे में.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bollywood: बॉलीवुड में हमेशा कुछ नया और रोमांचक देखने को मिलता है, लेकिन इस बार जो खास खबर सामने आई है, वह फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सितारों, सैफ अली खान और अक्षय कुमार के बारे में है. दोनों सितारे एक बार फिर से प्रियदर्शन की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म में साथ नजर आएंगे लेकिन इस बार उनका रोल कुछ खास होने वाला है. प्रियदर्शन के साथ सैफ और अक्षय की जोड़ी की पुरानी फिल्मों को दर्शकों ने बहुत सराहा था और अब 17 साल बाद इनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है.

प्रियदर्शन के साथ फिर से सैफ और अक्षय का कमाल!

प्रियदर्शन, जो अक्षय कुमार के साथ हिट फिल्मों की एक लंबी लिस्ट बना चुके हैं, अब इस बार एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान और अक्षय कुमार की जोड़ी को देखकर दर्शकों का मन फिर से उछलने वाला है. दोनों ने पहले भी एक साथ कई फिल्में की हैं, जैसे 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'टशन', जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं. अब, प्रियदर्शन के निर्देशन में एक और धमाकेदार फिल्म देखने को मिलने वाली है, जो एक मलयालम फिल्म "ओप्पम" का हिंदी रीमेक होगी.

कौन बनेगा हीरो, कौन खलनायक?

अब सवाल ये उठता है कि इस फिल्म में कौन सा सितारा हीरो और कौन खलनायक बनेगा. इस बार सैफ अली खान हीरो के रूप में दिखेंगे, जबकि अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. सैफ अली खान, जो पिछले कुछ समय से खलनायक की भूमिका में भी कमाल कर रहे हैं, इस बार भी अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों को प्रभावित करेंगे. वहीं, अक्षय कुमार को खलनायक के रूप में देखना भी दिलचस्प होगा क्योंकि वह एक्शन फिल्मों में जबरदस्त पहचान बना चुके हैं.

प्रियदर्शन की 'ओप्पम' – हिंदी रीमेक का धमाका!

यह फिल्म प्रियदर्शन के निर्देशन में मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का हिंदी रीमेक होगी. 2016 में रिलीज हुई मोहनलाल स्टारर 'ओप्पम' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. अब प्रियदर्शन इस फिल्म का हिंदी रीमेक बना रहे हैं, जिसमें सैफ अली खान और अक्षय कुमार के साथ एक्शन और थ्रिलर का भरपूर तड़का होगा. फिल्म में मोहनलाल के द्वारा निभाए गए किरदार को सैफ अली खान निभाएंगे, जबकि अक्षय कुमार खलनायक के रूप में एक दमदार भूमिका निभाएंगे. यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म फिल्मी प्रेमियों को बड़े पर्दे पर एक अलग ही अनुभव देने वाली है.

फिल्म की शूटिंग और रिलीज का समय

अक्षय और सैफ की यह धमाकेदार फिल्म इस साल अगस्त में शूटिंग के लिए शुरू हो सकती है, और 2026 में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है. प्रियदर्शन की खासियत यह है कि वह एक्शन और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत करते हैं, और इस बार दर्शकों को एक्शन-थ्रिलर का पूरा पैकेज मिलेगा.

calender
04 May 2025, 02:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag