score Card

'Main Atal Hoon' फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज, इमोशनल है 'देश पहले' Song

'Main Atal Hoon' first song released: सत्ता का खेल तो चलेगा पार्टियां आएंगी जाएंगी,बनेंगी बिगड़ेंगी,मगर यह देश रहना चाहिए ये अटल वाजपेई जी के बोल हैं जिसे उन्होंने संसद के एक सत्र में कहा था

'Main Atal Hoon' first song released: सत्ता का खेल तो चलेगा पार्टियां आएंगी जाएंगी,बनेंगी बिगड़ेंगी,मगर यह देश रहना चाहिए ये अटल वाजपेई जी के बोल हैं जिसे उन्होंने संसद के एक सत्र में कहा था और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रियल लाइफ में भी ऐसे ही थें. अब उनके लाइफ पर बेस्ड एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है 'मैं अटल हूँ'. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर आया था और अब फिल्म का पहला गाना  भी रिलीज हो गया है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag