लंदन में विराट-अनुष्का की खास पूजा, वायरल तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लंदन स्थित घर पर पूजा-अनुष्ठान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों सादगी भरे पारंपरिक लुक में नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. दोनों की बॉन्डिंग, सादगी और आध्यात्मिक सोच उन्हें फैंस के बीच खास बनाती है. चाहे पब्लिक अपीयरेंस हो या सोशल मीडिया पर सामने आने वाली झलकियां, यह पावर कपल हर बार लोगों का दिल जीत लेता है. हाल ही में एक बार फिर विराट और अनुष्का सुर्खियों में आ गए हैं, जब उनकी कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
वायरल हो रही इन तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लंदन स्थित अपने घर पर एक खास धार्मिक आयोजन करवाया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान विधि-विधान से पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए. जैसे ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं, फैंस ने इन्हें हाथों-हाथ लेना शुरू कर दिया और लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं.
तस्वीरों में विराट और अनुष्का बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं. विराट कोहली सफेद रंग के पारंपरिक कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा सूट पहनकर अपनी सादगी और मुस्कान से सभी का ध्यान खींच रही हैं. दोनों के साथ परिवार के कुछ सदस्य और एक पंडित भी मौजूद नजर आते हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि पूजा पारिवारिक माहौल में संपन्न हुई. लंबे समय से यह चर्चा है कि यह कपल फिलहाल लंदन में रह रहा है. ऐसे में वहां अपने घर पर धार्मिक आयोजन करवाना उनकी आस्था को दर्शाता है.
Virat Kohli and Anushka Sharma performed a religious ceremony at their home in London. ❤️ pic.twitter.com/ACFoKNtqBZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2026
वायरल फोटो में छोटी बच्ची को लेकर चर्चा
यह पहली बार नहीं है जब विराट और अनुष्का के आध्यात्मिक पक्ष की झलक सामने आई हो. इससे पहले भी विराट कोहली को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते देखा गया था. दोनों अक्सर ध्यान, साधना और आध्यात्म से जुड़े विषयों पर खुलकर बात करते रहे हैं. वायरल फोटो में एक छोटी बच्ची भी नजर आ रही है, जिसे देखकर फैंस के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बच्ची कौन है.
तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने विराट कोहली को “सच्चा सनातनी” बताते हुए उनकी तारीफ की. दूसरे ने लिखा कि भले ही विराट विदेश में रह रहे हों, लेकिन उन्होंने अपनी जड़ों और संस्कारों को नहीं छोड़ा.


