score Card

इस एक्ट्रेस ने 34 लड़कियों को लिया गोद, अंडरवर्ल्ड के खिलाफ कोर्ट में दी गवाही , गंवाई 600 करोड़ की संपत्ति

इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने न केवल अपनी जान जोखिम में डालकर कोर्ट में अंडरवर्ल्ड के खिलाफ गवाही दी, बल्कि 34 लड़कियों को गोद भी लिया और आज भी उनका खर्च उठाती हैं. इस अभिनेत्री पर एक बार एक अन्य हीरोइन ने उसके घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप भी लगाया था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस दिन्होंने 34 लड़कियों को गोद लिया. जिसके बाद चर्चा में आई इस अभिनेत्री ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के खिलाफ कोर्ट में गवाही देकर सनसनी मचा दी थी. अभिनेत्री को उनके साहस और बहादुरी के लिए गॉडफ्रे फिलिप्स राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. हालांकि, इस अभिनेत्री को भी काफी कष्ट सहना पड़ा. वह अपने निजी जीवन में कई कठिनाइयों से गुज़रीं और अब फिल्म उद्योग से दूर विदेश में बस गई हैं. जहां एक अभिनेत्री ने अपने प्रेमी पर मारपीट का आरोप लगाया, वहीं एक अभिनेत्री ने खुद अपने प्रेमी पर उसके पति को छीनने और उसके घर में घुसने का आरोप लगाया.

इस अभिनेत्री ने 90 के दशक में फिल्मों में प्रवेश किया. पहली फिल्म शाहरुख खान के साथ थी. इस अभिनेत्री ने अपने अभिनय, खूबसूरती और डिंपल भरी मुस्कान से सभी का दिल जीत लिया. अपने दो दशक से अधिक के अभिनय करियर में इस अभिनेत्री ने 38 से अधिक फिल्में कीं और फिर अपने करियर के चरम पर फिल्में छोड़ दीं. उसकी शादी हो गई और वह विदेश में बस गई.

एक्ट्रेस ने 34 लड़कियों को लिया गोद

यह अभिनेत्री प्रीति जिंटा हैं, जो अपनी डिंपल वाली मुस्कान के लिए मशहूर हैं. प्रीति जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर फिल्मों में प्रवेश किया. उनकी पहली फिल्म 'दिल से' थी, जिसमें शाहरुख खान और मनीषा कोइराला भी थे. प्रीति को उनके लुक और अभिनय के लिए काफी प्रशंसा मिली. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में कीं, जिनमें 'क्या कहना', 'वीर-ज़ारा' और 'कोई मिल गया' जैसे नाम शामिल हैं.

निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहीं

अपने करियर के अलावा प्रीति जिंटा अपनी सामाजिक और निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. उन्होंने 2009 में 34 लड़कियों को गोद लिया और आज भी उनका सहयोग करते हैं. वह कई अन्य सामाजिक कार्य भी कर रही हैं. प्रीति ने एक बार सोशल मीडिया पर मांग की थी कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने वाले लोगों को नपुंसक बना दिया जाना चाहिए.

अंडरवर्ल्ड के खिलाफ उठाई आवाज

इतना ही नहीं प्रीति जिंटा ने अंडरवर्ल्ड के खिलाफ भी आवाज उठाई थी. उन्होंने छोटा शकील के खिलाफ अदालत में गवाही दी. ऐसा साहस दिखाने के लिए तत्कालीन गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने उन्हें गॉडफ्रे फिलिप्स राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया था. दरअसल, प्रीति जिंटा की फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा था, लेकिन फिल्म के कलाकारों को इसकी जानकारी नहीं थी. जब मामला प्रकाश में आया तो फिल्म की टीम को धमकियां मिलने लगीं. उस समय प्रीति एकमात्र अभिनेत्री थीं जिन्होंने अंडरवर्ल्ड के खिलाफ अदालत में गवाही दी थी.

गंवाई 600 करोड़ की संपत्ति 

प्रीति जिंटा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने 600 करोड़ रुपये की विरासत में मिली संपत्ति को ठुकरा दिया था. दरअसल दिवंगत निर्देशक कमाल अमरोही के बेटे शंदन अमरोही प्रीति जिंटा को अपनी बेटी मानते थे. वह अपनी 600 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रीति को देना चाहते थे. लेकिन प्रीति ने यह बात मानने से इनकार कर दिया और कहा कि कोई भी उसके पिता की जगह नहीं ले सकता और वह उनकी संपत्ति नहीं लेगी.

183 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति की मालकिन

आज प्रीति जिंटा खुद 183 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति की मालकिन हैं. मुंबई से लेकर लॉस एंजिल्स तक उनकी संपत्तियां हैं. वह पंजाब किंग्स टीम की मालिक भी हैं. उन्होंने 2016 में अमेरिकी जीन गुडइनफ से शादी की और दो बच्चों की मां बनीं. प्रीति जिंटा कई सालों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अब वह जल्द ही सनी देओल अभिनीत फिल्म 'लाहौर 1947' से बॉलीवुड में वापसी करेंगी.

calender
04 February 2025, 08:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag