3 महीने से गायब, अब बेसुध हालत में... सड़क किनारे भटकती मिली ये एक्ट्रेस, नसीरुद्दीन शाह के साथ कर चुकी हैं काम
बंगाली अभिनेत्री सुमी हर चौधरी को पश्चिम बंगाल के बर्धमान में मानसिक रूप से विचलित हालत में सड़क किनारे पाया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू कर शेल्टर होम भेजा.

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में सोमवार को एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला. जब बंगाली टीवी और फिल्म अभिनेत्री सुमी हर चौधरी को बर्धमान-अरमबाग स्टेट हाईवे के पास एक सड़क किनारे बैठा हुआ देखा गया. वो कागज और पेन के साथ सड़क किनारे बैठी थीं और बार-बार बंगाली और अंग्रेजी में कुछ कहती नजर आ रही थीं. स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने सुमी को रेस्क्यू कर एक शेल्टर होम भेजा.
पुलिस ने पुष्टि की है कि अभिनेत्री मानसिक रूप से कुछ अस्थिर प्रतीत हो रही थीं और वो लगातार खुद को एक एक्ट्रेस बता रही थीं. स्थानीय लोगों ने उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए उनकी पहचान की, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक सुरक्षा में लिया गया.
सड़क किनारे विचलित स्थिति में मिलीं सुमी
सुमी हर चौधरी को छोटी काली फुल-स्लीव शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए अमिला बाजार के पास देखा गया. वो लगातार इधर-उधर भटक रही थीं और एक जगह बैठकर पेन व कागज पर कुछ लिखने की कोशिश कर रही थीं. जब बारिश तेज हुई तो वह खंडघोष के पास एक रेस्ट स्पॉट में जाकर बैठ गईं.
'मैं सीरियल्स में काम करती हूं': खुद को बताया एक्ट्रेस
स्थानीय निवासियों ने जब उनसे बात की तो सुमी ने कहा कि मैं सीरियल्स में काम करती हूं... शुरुआत में किसी को यकीन नहीं हुआ, लेकिन फिर लोगों ने उनका नाम गूगल पर सर्च किया और उनकी तस्वीरें व फिल्मोग्राफी देखकर पुष्टि की कि वो वाकई एक एक्ट्रेस हैं.
बंगाली फिल्मों से लेकर नसीरुद्दीन शाह तक
सुमी हर चौधरी बंगाली टेलीविजन और फिल्मों में साइड किरदार निभा चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म Khashi Katha: A Goat Saga में भी काम किया है. उनके अन्य चर्चित बंगाली प्रोजेक्ट्स में द्वितीय पुरुष, रूपसागरे मोनेर मानुष और तुमि आछो पासे ठाकले शामिल हैं.
पहचान को लेकर उलझन में रही सुमी
पुलिस के मुताबिक, सुमी कभी खुद को कोलकाता के बेहाला, तो कभी बोलपुर (बीरभूम जिला) की निवासी बताती रहीं. बर्धमान सदर साउथ के एसडीपीओ अभिषेक मंडल ने कहा कि सुमी हर चौधरी को रेस्क्यू कर शेल्टर होम भेज दिया गया है और उनके परिवार को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही कोलकाता के बेहाला पुलिस स्टेशन को भी जानकारी दे दी गई है.
अभी भी रहस्य: बर्धमान कैसे पहुंचीं?
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुमी हर चौधरी आखिर बर्धमान के खंडघोष इलाके तक कैसे पहुंचीं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उनकी मानसिक स्थिति को लेकर भी विशेषज्ञों की राय ली जा सकती है.


