सैफ अली खान हमले पर उर्वशी रौतेला की आलोचना, एक्ट्रेस ने मांगी माफी
उर्वशी रौतेला ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है. उर्वशी इन दिनों साउथ स्टार नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज से चर्चा में हैं. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. ऐसे में उर्वशी रौतेला इंटरव्यू में फिल्म की सक्सेस पर बात कर रही हैं.

सैफ अली खान पर हुए हमले से बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में हड़कंप मच गया है. सैफ इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. इस बीच, सैफ की फैमिली और बॉलीवुड के कई सितारे उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. कहा जा रहा है कि सैफ आज से तीन दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं. वहीं, उर्वशी रौतेला ने इस घटना पर अपना बयान दिया, जिसने काफी हलचल मचा दी है.
उर्वशी इन दिनों साउथ के स्टार नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज की सफलता को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इस दौरान एक इंटरव्यू में जब उर्वशी से सैफ पर हुए हमले के बारे में पूछा गया, तो वह अपनी लग्जरी घड़ी के बारे में बात करने लगीं. इस कारण सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और उर्वशी को माफी मांगनी पड़ी.
सैफ पर हमले पर उर्वशी का बयान:
उर्वशी ने कहा, "यह बहुत दुखद है, यह असुरक्षा का मामला है. किसी भी समय हम पर हमला हो सकता है. जो कुछ भी हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. सैफ अली खान की फैमिली के साथ मेरी दुआएं हैं." इसके बाद उर्वशी ने कहा कि उनकी फिल्म डाकू महाराज की सफलता पर उनकी मां ने उन्हें एक रोलेक्स घड़ी और पारा ने कीमती रिंग गिफ्ट की है. फिर उर्वशी ने कहा, "अगर ऐसा है, तो हम बाहर से सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे."
ट्रोल होने के बाद उर्वशी ने मांगी माफी:
उर्वशी का यह बयान सुनकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. लोग उनकी आलोचना करने लगे. ट्रोलिंग के बाद उर्वशी ने माफी मांगी. उर्वशी ने लिखा, "सैफ सर, मैं उम्मीद करती हूं कि मेरा पोस्ट आपको हिम्मत देगा. मुझे बहुत दुख है और पछतावा भी है. मुझे नहीं पता था कि आपके साथ क्या हुआ था. मैं शर्मिंदा हूं कि मैं अपनी फिल्म की सफलता और मिले गिफ्ट पर ज्यादा एक्साइटेड हो गई. पूरी घटना जानने के बाद मुझे सच में बहुत दुख हुआ. मैं आपको पूरा सपोर्ट देती हूं और आपकी हिम्मत की तारीफ करती हूं. अगर आपको किसी मदद की जरूरत हो तो कृपया बताएं. मैं आपकी जल्दी ठीक होने की कामना करती हूं. कृपया मेरी नासमझी और एक्साइटेड होने के लिए मेरी गलती स्वीकार करें."


