score Card

वॉर 2 का गाना 'आवां जावन': कियारा के ग्लैमर ने उड़ाए ऋतिक के होश!

वॉर 2 के गाने 'आवां जावां' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है, और इसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. फुल-ऑन एनर्जी और स्टाइल से भरा ये टीजर फैन्स का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे पहले ही सुपरहिट करार दे रहे हैं, और हर कोई इस गाने के फुल वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

War 2 Song Release: कियारा आडवाणी के 34वें जन्मदिन के खास मौके पर 'वॉर 2' के मेकर्स ने फिल्म का पहला रोमांटिक गाना 'आवां जावां' रिलीज कर दिया है. इटली के खूबसूरत लोकेशनों पर बनाए गए इस गाने में पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री दर्शकों को रोमांस के रंग में डुबो देती है. गाने की रूमानी धुन और हसीन विजुअल्स इसे फील-गुड लव ट्रैक बना देते हैं.

प्रीतम के संगीत, अमिताभ भट्टाचार्य के बोल और अरिजीत सिंह व निखिता गांधी की सुरीली आवाज ने मिलकर इस गाने को एक यादगार रोमांटिक अनुभव में बदल दिया है. यह गाना न सिर्फ फिल्म की प्रेम कहानी की झलक देता है, बल्कि ऋतिक और कियारा की जोड़ी को एक नई ऊंचाई पर ले जाता है.

पहली बार एक साथ नजर आए ऋतिक और कियारा

‘आवां जावां’ गाना तीन मिनट का है जिसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के बीच की फ्रेश केमिस्ट्री को बखूबी दिखाया गया है. गाने में दोनों कभी इटली की गलियों में रोमांस करते नजर आते हैं, तो कभी आइसक्रीम का स्वाद लेते हुए. सूरज की सुनहरी रोशनी में भीगते हुए, सफेद कपड़ों में थिरकते ये दोनों स्टार्स स्क्रीन पर प्यार की नयी परिभाषा गढ़ते हैं.

कियारा का बिकिनी लुक बना चर्चा का केंद्र

गाने की सबसे चर्चित झलक कियारा आडवाणी का बिकिनी सीन रहा, जिसमें वह पीले रंग की बिकिनी में नजर आती हैं. गाने के इस हिस्से को सबसे ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है और ऋतिक रोशन का उन पर नज़रे टिकाए रखना दर्शकों को रोमांटिक माहौल में डुबो देता है.

'वॉर 2' से जुड़ी खास बातें

फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ था, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर में योद्धाओं, सैनिकों और युद्ध के दर्शन से जुड़ी गूढ़ बातें दिखाई गई हैं, जो फिल्म की भव्यता और गंभीरता को दर्शाती हैं.

ऋतिक का इमोशनल पोस्ट

फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, '#War2 के लिए कैमरे बंद होते ही कई तरह की भावनाएं महसूस हुईं. 149 दिनों तक लगातार पीछा, एक्शन, डांस, खून-खराबा और चोटें. लेकिन 'वॉर 2' का यह रोमांच हर पल के लायक था.'

कब रिलीज होगी फिल्म?

'वॉर 2' स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बड़ा सिनेमाई अनुभव लेकर आने वाली है, खासकर क्योंकि इसमें पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एकसाथ नजर आएंगे.

calender
31 July 2025, 01:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag