एसबीके सिंह बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, जानिए कौन हैं ये वरिष्ठ IPS ऑफिसर
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वह 1 अगस्त 2025 से यह जिम्मेदारी संभालेंगे और अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे. वर्तमान में वह दिल्ली के होम गार्ड्स के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

SBK Singh Delhi Police Commissioner: दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के सेवानिवृत्त होने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, एसबीके सिंह 1 अगस्त 2025 से यह जिम्मेदारी संभालेंगे और अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे. फिलहाल वह दिल्ली में होम गार्ड्स के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
एसबीके सिंह 1988 बैच के एजीएमयूटी (AGMUT) कैडर के अधिकारी हैं और उन्हें आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मामलों में गहरी समझ रखने वाला अनुभवी अफसर माना जाता है. दिल्ली जैसे संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण राजधानी क्षेत्र में उन्हें यह जिम्मेदारी ऐसे समय में मिली है जब कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर कई जटिलताएं सामने हैं.
कौन हैं एसबीके सिंह?
एसबीके सिंह पुलिसिंग और आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में अपने वर्षों के अनुभव और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं. वह इससे पहले देश के कई महत्वपूर्ण सुरक्षा पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने निम्नलिखित पदों पर कार्य किया है-
-
मिजोरम के पुलिस महानिदेशक (DGP Mizoram)
-
अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी (DGP Arunachal Pradesh)
-
स्पेशल कमिश्नर टेक्नोलॉजी एंड पब्लिक इंटरफेस (Spl CP Tech & PI)
-
स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर (Spl CP L&O)
-
स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (सिक्योरिटी)
-
स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (इंटेलिजेंस)
-
जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम)
-
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (आर्थिक अपराध शाखा – EOW), दिल्ली पुलिस
संजय अरोड़ा का कार्यकाल हुआ समाप्त
एसबीके सिंह को यह नई जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के सेवानिवृत्त होने के बाद दी गई है. संजय अरोड़ा 1 अगस्त 2022 को दिल्ली पुलिस प्रमुख बने थे और उनका दो साल का कार्यकाल गुरुवार को समाप्त हो गया. वह तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
अपने कार्यकाल के दौरान अरोड़ा ने संगठित अपराध पर प्रभावी कार्रवाई की, रिकॉर्ड मात्रा में ड्रग्स जब्त किए और शांत, लेकिन असरदार नेतृत्व शैली के लिए पहचाने गए. उनके कार्यकाल में राजधानी में गैंगवार, फिरौती के मामले, साइबर फ्रॉड, बम की अफवाहें, रोहिणी में दो विस्फोट, राजनीतिक नेताओं की गिरफ्तारी और श्रद्धा वाकर मर्डर केस जैसी कई बड़ी घटनाएं सामने आईं.
गृह मंत्रालय का आदेश
गृह मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया, "उचित प्राधिकारी की स्वीकृति से, श्री एसबीके सिंह, आईपीएस (AGMUT:1988), जो वर्तमान में दिल्ली में होम गार्ड्स के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं, को दिनांक 01.08.2025 से अगला आदेश जारी होने तक दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है."


