India's Got Latent में भद्दे मजाक के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने क्या किया? वहां मौजूद दर्शकों ने सुनाया पूरा किस्सा

Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में अश्लील सवाल पूछने के कारण विवादों में घिर गए हैं.. वहां मौजूद दर्शकों ने बताया कि रणवीर ने बार-बार प्रतिभागी की सहजता सुनिश्चित करने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद उन पर एफआईआर दर्ज हो गई और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में विवादों में घिर गए, जब उन्होंने रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के दौरान एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखा गया और कई लोगों ने इस शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. दर्शकों ने बताया कि घटना के बाद इलाहाबादिया ने कई बार माफी मांगी और प्रतियोगी की सहजता को लेकर भी सवाल पूछते रहे.

इस विवाद के चलते शो के पैनलिस्टों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई, जिनमें समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्व मुखीजा का नाम शामिल है. वहीं, उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई करते हुए इलाहाबादिया को अंतरिम संरक्षण प्रदान किया और आगे उनके खिलाफ कोई नया मामला दर्ज करने से रोक लगा दी.

दर्शक ने किया पूरा खुलासा

मुंबई के मोहित खुबानी, जो इस शो के दर्शकों में शामिल थे, ने बताया कि रणवीर इलाहाबादिया प्रतियोगियों की सहजता का ध्यान रखते हुए बार-बार पूछ रहे थे, "सॉरी, आपको बुरा तो नहीं लगा?" उन्होंने यह भी बताया कि शो के दौरान संबंधित प्रतियोगी ने जीत हासिल की, जिसके बाद रणवीर ने मंच पर जाकर उन्हें गले लगाया.

खुबानी ने शो के पैनलिस्टों का बचाव करते हुए कहा, "मैं चाहता हूं कि लोग जानें कि असल में उस एपिसोड में क्या हुआ था. आधे लोगों को तो यह भी नहीं पता कि वहां क्या हुआ था, फिर भी वे नफरत फैला रहे हैं."

पैनलिस्टों ने प्रतियोगियों की सहजता पर दिया जोर

खुबानी के अनुसार, शो के पैनलिस्ट इस बात को सुनिश्चित कर रहे थे कि प्रतियोगी खुद को सहज महसूस करें. उन्होंने बताया कि रणवीर और समय रैना ने बार-बार प्रतियोगी से पूछा कि क्या वे इस सवाल से असहज महसूस कर रहे हैं. खुबानी ने कहा, "समय रैना ने भी पूछा, 'क्या आप ठीक हैं?' और कहा, 'आपने अच्छा किया'. अगर मजाक से कोई असहज हुआ हो, तो उन्होंने माफी भी मांगी."

सोशल मीडिया पर विवाद और एफआईआर दर्ज

रणवीर इलाहाबादिया द्वारा पूछे गए सवाल की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनता और राजनेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की. यह सवाल था, "अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते हुए देखो, या फिर तुम एक बार शामिल हो जाओगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर दोगे?" इस टिप्पणी को लेकर देशभर में गुस्सा भड़क उठा, और शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई.

प्रदर्शन बढ़ने के बाद शो के निर्माताओं और पैनलिस्टों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई, जिसके तहत एफआईआर दर्ज की गई. इस विरोध के चलते समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से इस शो के सभी एपिसोड हटा दिए.

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और स्वीकार किया कि उन्होंने गलत निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था.

सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम सुरक्षा

मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने उनकी याचिका पर सुनवाई शुरू की, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़ने की अपील की. शीर्ष अदालत ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शो के दौरान की गई टिप्पणियां "अश्लील" थीं और इलाहाबादिया को अपने कार्यों पर "शर्मिंदा" महसूस करना चाहिए. हालांकि, अदालत ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की और उनके खिलाफ नए मामले दर्ज करने पर रोक लगा दी.

calender
18 February 2025, 07:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag