उर्फी जावेद पर चढ़ा ये कैसा भूत? सूजा हुआ मुंह देख फैंस रह गए हैरान
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि उन्होंने अपने गलत तरीके से लगे लिप फिलर्स हटवाए हैं, जिससे उनका चेहरा सूज गया और उन्हें काफी दर्द हुआ. इस वीडियो के बाद फैंस जहां चिंता जता रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
अपने अतरंगी फैशन सेंस से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद इस बार अपने किसी कपड़े या बयान से नहीं, बल्कि एक कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उर्फी ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उनका चेहरा काफी सूजा हुआ नजर आ रहा है. फैंस हैरान हैं और जानना चाह रहे हैं कि उन्हें क्या हुआ. उर्फी ने खुद खुलासा किया है कि उन्होंने अपने लिप फिलर्स हटवाए हैं, जो कि एक बेहद दर्दनाक प्रक्रिया रही. उन्होंने बताया कि बहुत ही गलत जगह पर चले गए थे, जिससे उनका चेहरा अजीब दिखने लगा और असहजता भी महसूस होने लगी. उर्फी ने कहा कि मैंने अपने फिलर्स को हटवाने का फैसला किया, क्योंकि वे बहुत गलत जगह पर लग गए थे. मैं उन्हें फिर से लगवाऊंगी, लेकिन नैचुरली. इस वीडियो पर फैंस जहां चिंता जता रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.


