सैफ पर हमले के 55 घंटे बाद कहां पहुंची मुंबई की काबिल पुलिस?, जानें अब तक जांच में क्या-क्या आया सामने
हमलावर के बारे में अब तक जो सबसे पुख्ता जानकारी पुलिस को हाथ लगी है, उसके मुताबिक उसने वारदात के बाद अपना हुलिया बदल लिया था. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ये जानकारी सामने आई है. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस की जांच जारी है. सैफ अली खान पर हमला करने वाला हमलावर कहां है ये अभी तक एक पहली बनी हुई है. इस पूरे मामले की जांच में मुंबई पुलिस की कुल 35 टीमें काम कर रही हैं. इनमें क्राइम ब्रांच की 15 टीमें हैं जबकि मुंबई पुलिस की 20 टीमें मामले को सुलझाने में जुटी है. सैफ पर हमला हुए अब 55 घंटे से भी ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन देश की सबसे काबिल कही जाने वाली मुंबई पुलिस अभी तक भी हमलावर तक नहीं पहुंच पाई है.
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार की देर रात बांद्रा स्थित उनके 12वीं मंजिल के फ्लैट में घुसे चोर ने चाकू से कई बार हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सैफ को गर्दन, पीठ और हाथ सहित शरीर में कई जगह चोटें आई थीं. अभिनेता की मुंबई के लीलावती अस्पताल में इमरजेंसी सर्जरी की गई. अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि अभिनेता खतरे से बाहर हैं और उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है, उन्हें फिलहाल बेड रेस्ट की सलाह दी गई है. उन्हें अगले दो या तीन दिन में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.
आखिरी बार यहां देखा गया
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था. अब तक तीन सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिनमें आरोपी देखा गया है. पहले फुटेज में वह नंगे पांव सैफ के घर में घुसते हुए नजर आ रहा है. दूसरे में घर से निकलता हुआ और तीसरे फुटेज में वह नए हुलिये में दिख रहा है.
संदिग्ध प्रोफेशनल क्रिमिनल नहीं
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध प्रोफेशनल क्रिमिनल नहीं लग रहा. उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है और ना ही उसके परिवार या किसी दोस्त के बारे में कोई जानकारी मिल पाई है. वह पुलिस को चकमा देने के लिए कपड़े बदल रहा है, उससे लग रहा है कि वह किसी क्राइम वेबसीरीज या क्राइम मूवी से प्रभावित है. मुंबई पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने बांद्रा रेलवे स्टेशन से लोकल या एक्सप्रेस ट्रेन ली और मुंबई के आसपास या बाहर की जगहों पर गया. पुलिस की कई टीमें लोकल और एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं.
अब तक क्या किया है, क्या मिला
- हमलावर के 3 सीसीटीवी फुटेज मिले हैं
- एक घर में घुसते, निकलते और एक बाहर कपड़े बदलकर घूमते हुए
- सैफ के घर काम करने वालों के बयान लिए गए हैं
- सैफ के घर में फर्नीचर का काम करने वालों से पूछताछ
- करीना कपूर का भी बयान लिया गया है
- हमलावर से मिलते-जुलते चेहरे पर एक को उठाया, लेकिन वह नशेड़ी निकला
- सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाल ऑटो ड्राइवर सामने आया है
सीसीटीवी फुटेज होने के बाद आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है पुलिस
सैफ अली खान पर हमला होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने हमलावर का सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिया था. इस फुटेज में हमलावर सैफ अली खान पर हमला करने के बाद उनके घर से नीचे उतरता हुआ दिख रहा है. इस फुटेज में साफ तौर पर उसका चेहरा दिख रहा है लेकिन मुंबई पुलिस इसके बावजूद भी अभी तक उस तक नहीं पहुंच पाई है. हालांकि, पुलिस ने शुक्रवार को हमलावर से मिलती जुलती शक्ल वाले एक शख्स को हिरासत में भी लिया था लेकिन शाम होते होते पुलिस ने ये साफ कर दिया कि हिरासत में लिए गए शख्स का सैफ अली खान मामले से कोई लेना देना नहीं है. अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या मुंबई पुलिस सिर्फ हवा में ही तीर मार रही है. और क्या हमलावर मुंबई छोड़कर भाग चुका है.
सैफ कर्मचारियों से भी जारी है पूछताछ
मुंबई पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की कुछ टीमें सैफ अली खान के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है जिन्होंने कुछ दिन पहले फर्नीचर का काम किया था. बताया जा रहा है कि कुछ मजजूरों ने कुछ समय पहले सैफ अली खान के घर पर फर्श का भी काम किया था. पुलिस ने उनसे भी पूछताछ कर रही है.
तीन सीसीटीवी फुटेज आए सामने
इस घटना के बाद मुंबई पुलिस तीन सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है. इन सीसीटीवी फुटेज में से एक में हमलवार सैफ अली खान के घर में घुसते हुए दिख रहा है जबकि दूसरे में निकलते हुए वहीं आखिरी वीडियो में हमलावर बहार दिख रहा है. इस घटना के बाद करीना कपूर ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है.
कई अहम पहलुओं की हो रही है जांच
मुंबई पुलिस इस पूरे मामले में कई नए एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ उस दौरान क्या कोई नया फोन नंबर उसकी सोसाइटी में एक्टिव था. मुंबई पुलिस मोबाइल डेटा भी ट्रैक कर रही है. पुलिस के लिए ये भी अभी तक पहेली बनी हुई है कि आखिर सैफ अली खान के घर में हमलावर किस तरफ से घुसा था.


