score Card

'जब फिल्म नहीं चली, तो जोया अख्तर ने लिया पूरा दोष – शाहरुख खान की बेटी सुहाना और खुशी को क्यों किया गया परेशान?'

जोया अख्तर ने अपनी फिल्म द आर्चीज की असफलता को लेकर खुद को दोषी ठहराया है. फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अन्य स्टार किड्स ने डेब्यू किया था, लेकिन ये फिल्म दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई. जोया ने कहा कि फिल्म के न चलने का खामियाजा उनके साथ काम कर रहे नए कलाकारों को भुगतना पड़ा. इसके बावजूद, जोया का मानना है कि ये सभी कलाकार बेहद टैलेंटेड हैं और भविष्य में उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. जानें पूरी कहानी और जोया की सोच के बारे में…

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment: फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर स्टार किड्स को लेकर चर्चाएं होती हैं, लेकिन जब बात आती है उनकी फिल्मों की असफलता की तो जिम्मेदारी लेने में अक्सर लोग पीछे हट जाते हैं. मगर फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर ने अपनी हालिया फिल्म ‘द आर्चीज’ की असफलता को लेकर खुद को दोषी ठहराया है.

यह फिल्म 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, खुशी कपूर, वेदांग रैना और अगस्त्य नंदा ने डेब्यू किया था. हालांकि, यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाई और इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भी उम्मीद से काफी कम रहा.

"द आर्चीज" और फिल्म की असफलता

‘द आर्चीज’ के फ्लॉप होने के बाद फिल्म के स्टार किड्स—सुहाना, खुशी, वेदांग और अगस्त्य को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. ऑडियंस ने इन नए चेहरों को 'स्टार किड' कहकर उनकी आलोचना की. इसके बाद अब जोया अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, और फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी ली है.

जोया अख्तर का खुलासा

जोया अख्तर ने एक बातचीत में कहा कि, "अगर फिल्म थिएटर में रिलीज होती तो शायद हालात कुछ और होते, लेकिन ओटीटी पर इसे लेकर जो प्रतिक्रिया मिली, उससे मैंने खुद को दोषी महसूस किया." जोया ने यह भी कहा कि इस असफलता का खामियाजा सुहाना, खुशी कपूर, वेदांग रैना और अगस्त्य नंदा को भुगतना पड़ा, जो बिल्कुल भी सही नहीं था. उन्होंने आगे यह भी कहा कि उन बच्चों ने वही किया जो उन्हें निर्देश दिया गया था.

जोया ने टैलेंट को किया सराहा

जोया ने यह साफ तौर पर कहा कि, "मैं ये नहीं चाहती थी कि इन बच्चों को परेशान किया जाए. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया था और मुझे यह बुरा लगा कि उन्हें ट्रोल किया गया." जोया ने कहा, "यह फिल्म फेल हुई, तो इसकी जिम्मेदारी मेरी है, न कि इन बच्चों की. ये सभी बेहद टैलेंटेड हैं और आने वाले समय में लोग उन्हें जरूर पहचानेंगे."

जोया की बातों में गहरी भावना

जोया अख्तर ने कहा कि कभी-कभी ऑडियंस नए चेहरों को अपनाने में समय लगाती है, और यह पूरी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है. उनके मुताबिक, यह जरूरी नहीं कि हर फिल्म हर किसी को पसंद आए, और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर भी निर्देशक की पूरी जिम्मेदारी होती है. जोया का यह बयान न केवल उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराता है, बल्कि यह भी बताता है कि फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी को एक मौके की जरूरत होती है और दर्शकों से सटीक प्रतिक्रिया की उम्मीद रखना सही नहीं है.

नवोदित कलाकारों के लिए एक संदेश

जोया ने कहा कि इन नए कलाकारों को उनका समय मिलेगा और वे जरूर सफल होंगे, क्योंकि उनकी टैलेंट की कोई कमी नहीं है. ‘द आर्चीज’ भले ही उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी, लेकिन जोया का यह संदेश हमें यह याद दिलाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी के पास अपनी जगह है, बस सही समय की आवश्यकता होती है. जोया का यह बयान फिल्म इंडस्ट्री के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को उजागर करता है और उनके नए कलाकारों को सहारा देने की भावना को भी प्रदर्शित करता है.

calender
23 February 2025, 09:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag