Work and Pregnancy: अगर आप हैं वर्किंग वुमन, तो प्रेग्नेंसी में अपनी सेहत का कैसे रखे ख्याल...

Work and Pregnancy: प्रेग्नेंसी में अगर आप वर्किंग वुमन है, तो काफी चैलेंजिग हो जाता है. काम और सेहत दोनों का ख्याल रखना पड़ता है. साथ ही अगर अपना ध्यान ना रखा जाए तो काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में ये कुछ टिप्स आपके काम आ सकते है.

Ayushi Chauhan
Ayushi Chauhan


Work and Pregnancy:  प्रेग्नेंसी में अगर वर्किंग वुमन है तो कई सारे चैलेंजेस झेलने पड़ जाते है. काम भी करना है साथ ही अपना ख्याल भी रखना है. एक्सपीरियंस हर एक महिला के लिए अलग होता है, जब आप अपना सही से ध्यान नही देते तो इसका सीधा असर बच्चे पर पड़ता है. साथ ही डिलीवरी के समय दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप भी हैं वर्किंग और प्रेग्नेंट, तो कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा जान लें यहां इनके बारे में.

 

न करें ये काम

  •  ऑफिस जाने से पहले कुछ खा कर जरूर जाएं.
  • ऑफिस हमेशा कंफर्टेबल चेयर पर बैठें, ताकि कमर दर्द ना हो.
  •  समय की कमी की वजह से डॉक्टर के पास जाना मिस न करें.
  • ऑफिस में अगर तबीयत ठीक ना लगे तो हेल्प जरूर लें.
     
calender
10 December 2023, 10:17 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो