ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी की अपील- कम तादाद में जुमे की नमाज अदा करने आएं लोग

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की चर्चा देशभर में हो रही है। ऐसे में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने नमाजियों से एक बार फिर घर के आसपास की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज अदा करने की अपील की है।

Janbhawana Times

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की चर्चा देशभर में हो रही है। ऐसे में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने नमाजियों से एक बार फिर घर के आसपास की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज अदा करने की अपील की है।

आज जुमे का दिन है। इसी के चलते संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा कि घर से ही वजू और इस्तिजा करके आएं। साथ ही कोशिश करें की अपनी मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज अदा करे। बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने और इस्तिजाखाना (शौचालय) को सील कर दिया गया है।

खबर हैं कि जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है। वहीं आसपास के इलाके में कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बताया जा रहा हैं कि ज्ञानवापी मस्जिद में 700 से ज्यादा लोग नमाज अदा करने आ सकते है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag