नूपुर शर्मा के समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर 200 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र में भिवंडी पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने के आरोप में 200 से अधिक लोगों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।

Janbhawana Times

महाराष्ट्र में भिवंडी पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने के आरोप में 200 से अधिक लोगों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ने नूपुर को हाल ही में पार्टी से निलंबित कर दिया था। बता दें कि महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में 12 जून को एक स्थान पर कई लोग एकत्रित हो गए थे, जिससे स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई।

पुलिस ने बताया कि उनमें से कुछ लोगों ने मुकेश बाबूराम चव्हाण और साद अंसारी के घर तक मार्च किया और सोशल मीडिया पर उनके नूपुर शर्मा के समर्थन में किए पोस्ट का विरोध किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर अंसारी पर हमला भी किया।

अधिकारियों ने बताया कि भिवंडी के भोईवाडा थाने में 150 लोगों के खिलाफ और नारपोली थाने में 65 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 141, 143, 322, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag