मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट पर केंद्र सरकार, जारी की गाइडलाइन

देश में मंकीपॉक्स(Monkeypox) के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। बता दें कि सरकार ने जरूरी एडवाइजरी जारी की है। इसमें 21 दिनों का आइसोलेशन, घावों को ढककर रखना और ट्रिपल लेयर का मास्क पहनना शामिल है।

Shruti Singh
Shruti Singh

देश में मंकीपॉक्स(Monkeypox) के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। बता दें कि सरकार ने जरूरी एडवाइजरी जारी की है। इसमें 21 दिनों का आइसोलेशन, घावों को ढककर रखना और ट्रिपल लेयर का मास्क पहनना शामिल है।

वहीं सरकार ने मंकीपॉक्स की जांच के लिए टेस्टिंग किट और वैक्सीन बनाने का टेंडर निकाला है। भारत में अब तक मंकीपॉक्स के 4 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 3 मरीज केरल में और 1 दिल्ली में मिला है। साथ ही अब तक 4 संदिग्ध केस भी सामने आ चुके है।

हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलांइस-

1.मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज को 21 दिनों तक क्वारैंटाइन रहना होगा।

2. तीन लेयर वाला मास्क पहनना अनिवार्य है।

3.घावों को पूरी तरह से ढककर रखें। जब तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हो जाते तब तक हॉस्पिटल में ही रहना होगा।

4.मंकीपॉक्स मरीज के संपर्क में आने या फिर उसके आसपास रखी चीजें जैसे दूषित कपड़े, बिस्तर आदि के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है। इसलिए इससे बचना बेहद जरूरी है।

calender
28 July 2022, 11:31 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो