Corona Update: धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले 3,947 नए केस

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आज थोड़ी राहत की खबर है। बता दें कि देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 4000 से भी कम मामले सामने आए है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आज थोड़ी राहत की खबर है। बता दें कि देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 4000 से भी कम मामले सामने आए है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक कोरोना के पिछले 24 घंटे में 3,947 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं इस दौरान 18 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। इससे पहले गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 4,272 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 27 लोगों की मौत हुई थी। कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में 325 की कमी दर्ज की गई है।

देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 39 हजार 583 है। साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,629 हो गई है, मंत्रालय ने कहा कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है।

भारत सरकार कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान पर काफी जोर दे रही है। बीते 24 घंटे में 34 लाख 21 हजार 962 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की डोज लगाई गई है।

calender
30 September 2022, 11:18 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो