score Card

कोरोना वायरसः दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग शुरू

चीन में कोविड के नए वेरिएंट BF.7 से मचे हाहाकार को लेकर दुनियाभर के देश अलर्ट मोड पर है। इस बीच भारत सरकार ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। यात्रियों के कोविड संक्रमित मिलने पर उन्हें तुरंत क्वारंटीन करने की भी व्यवस्था की गई है।

चीन में कोविड के नए वेरिएंट BF.7 से मचे हाहाकार को लेकर दुनियाभर के देश अलर्ट मोड पर है। इस बीच भारत सरकार ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। यात्रियों के कोविड संक्रमित मिलने पर उन्हें तुरंत क्वारंटीन करने की भी व्यवस्था की गई है।

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया था कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर चीन, हांगकांग, जापान और साउथ कोरिया समेत की दूसरे देशों से आने वाले विदेशी यात्रियों का कोरोना का सैंपल टेस्ट शुरू कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि चीन, दक्षिण कोरिया, जापान और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट की जरूरत होगी। हालांकि, दिल्ली में अब तक केविड के नए वेरिएंट BF.7 के संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं।

केंद्र सरकार के मुताबिक, दिल्ली में नए सभी सक्रिय केस की जीनोम सीक्वेंसिंग हो रही है और रोजाना 2,500 जांचें हो रही हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज को लेकर भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

calender
25 December 2022, 02:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag