Delhi: सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा-कृपया बजट मत रोकिए, पंजाब में अमृतपाल मामले पर दिया बड़ा बयान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बजट को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा कि कृपया दिल्ली का बजट मत रोकिए। आप हम दिल्लीवासियों से नाराज क्यों है? वहीं पंजाब में अमृतपाल के मामले को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली के बजट पर रोक लगाने के बाद राजधानी में सियासी घमासान जारी है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बजट नहीं रोकने की अपील की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कृपया बजट मत रोकिए। आप हम दिल्लीवासियों से नाराज क्यों है? उन्होंने कहा कि देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया। केजरीवाल ने चिट्टी में लिखा कि दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा बजट पास कर दीजिए।

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 'पंजाब में कानून व्यवस्था लागू रखने व शांति बहाल करने के लिए पिछले कुछ दिनों में मान सरकार ने बहुत कठोर कदम उठाए हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं। गत एक साल में सरकार ने साबित कर दिया कि आप ईमानदार हो और इरादे नेक हो ता कानून व्यवस्था को बखूबी संभाला जा सकता है।'

पंजाब में अमृतपाल के मामले को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि 'पिछले कुछ दिनों की पंजाब सरकार की कार्रवाई ने दिखा दिया कि आम आदमी पार्टी कट्टर देशभक्त पार्टी है। देश के खिलाफ काम करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा।' सीएम केजरीवाल ने कहा कि 'पंजाब में आप सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाएं है। पिछली सरकारों में गैंगस्टर्स, अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण था। हमारी सरकार में गैंगस्टर्स और ड्रग्स माफिया पकड़े गए है।'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'सीएम भगवंत मान और पंजाब सरकार ने दिखा दिया कि कोई अमन शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं। हम कट्टर देशभक्त हैं, आम आदमी पार्टी सरकार कठोर से कठोर कदम उठा सकती है। देशहित में जो करना पड़े, हम करेंगे।'

calender
21 March 2023, 01:35 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो