DGCA ने नियमों के उल्लंघन पर एयर एशिया पर लगाया 20 लाख का जुर्माना, जानिए क्या तोड़े थे बड़े नियम

डीजीसीए (DGCA) ने एयर एशिया पर अपराध के रूप में लगाया 20 लाख का जुर्माना। दरअसल एयर एशिया ने पायलट, पायलट प्रोफेशिएसी चेक के दौरा नियमों का उल्लघन के दोषी पाए गए हैं। लागू डीजीसीए नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए एयर एशिया के 08 नामित परीक्षकों में से प्रत्येक पर 3 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना भी लगाया गया है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

डीजीसीए (DGCA) ने एयर एशिया पर अपराध के रूप में लगाया 20 लाख का जुर्माना। दरअसल एयर एशिया ने पायलट, पायलट प्रोफेशिएसी चेक के दौरा नियमों का उल्लघन के दोषी पाए गए हैं। लागू डीजीसीए नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए एयर एशिया के 08 नामित परीक्षकों में से प्रत्येक पर 3 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना भी लगाया गया है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag