score Card

हमीरपुर: राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के भवन का लोक निर्माण विभाग करेगा मरम्मत

राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के जर्जर हो रही है. भवन कि मरम्मत के लिए एक करोड़ के लगभग बजट का प्रावधान किया गया है। लोक निर्माण विभाग को इस कार्य का जिम्मा सौंपा गया है। बता दे की अब लोक निर्माण विभाग की मदद से मरम्मत कार्य किया जाएगा।

Priti Saini
Edited By: Priti Saini

राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के जर्जर हो रही है। भवन कि मरम्मत के लिए एक करोड़ के लगभग बजट का प्रावधान किया गया है। लोक निर्माण विभाग को इस कार्य का जिम्मा सौंपा गया है। बता दे की अब लोक निर्माण विभाग की मदद से मरम्मत कार्य किया जाएगा।

दरअसल, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की छत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है, जिसके वजह से कई वार्डों में सीलन आ जाती है अक्सर बरसात के दिनों में देखा गया है कि छत टपकने से मरीज ज्यादा परेशान हुए और साथ ही मरीज के तीमारदारों को अन्य जगह रातें गुजारनी पड़ी। वहीं मरीजों के बिस्तर की छत से पानी टपकने से भीग गए। दीवारों सीलन की वजह से काली पड़ चुकी है, दीवारों को जितना भी पेंट किया जाए लेकिन सीलन के निशान दिख ही जाते हैं।

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने क्षेत्र के निर्माण के लिए एक करोड रुपए के लगभग राशि स्वीकृत की है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही छत का मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा तथा समय पर पूरा कर लिया जाएगा ।

इस बारे में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ रमेश चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की छत की स्थिति ठीक नहीं है। छत की हालत सुधारने के लिए बनाए गए एस्टीमेट को स्वीकृत किया गया है । मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग की तरफ से किया जाएगा, बता दे की मरीजों और उनके साथ आए हुए उनके तीमारदार को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसका भी पूरा ध्यान रखा जाता है।

calender
18 November 2022, 04:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag