Himachal Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

कांग्रेस ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार देररात उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

Janbhawana Times

Himachal Assembly Elections: कांग्रेस ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार देररात उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 17 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। पार्टी अब तक 63 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होने बाकी हैं।

इस लिस्ट में 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट के मुताबिक शिमला से हरीश जनार्थ, बिलासपुर से भूम्बेर ठाकुर, धरमपुर से चंद्रशेखर और नालागढ़ से हरदीप सिंह बाबा को टिकट दिया गया है। कई अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे गए हैं।

कांग्रेस आज हमीरपुर, पांवटा साहिब, मनाली, किन्नौर और जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार घोषित करेगी। हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र 25 अक्टूबर तक दाखिल होंगे। 12 नवम्बर को मतदान और आठ दिसम्बर को मतगणना होगी।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag