सपा से नाराजगी की खबर के बीच आजम खां के परिवार से मिले जयंत चौधरी

आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावार नेता आजम खां से मुलाकात की हैं। जयंत चौधरी आज सुबह आजम खां के घर पहुंचे। यहां उन्होंने आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटे एवं स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की।

Janbhawana Times

 आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावार नेता आजम खां से मुलाकात की हैं। जयंत चौधरी आज सुबह आजम खां के घर पहुंचे। यहां उन्होंने आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटे एवं स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की।

जयंत चौधरी की मुलाकात से सियासी सरगर्मी तेज हो गई हैं। इस मुलाकात से ये अटकले लगाई जा कही हैं कि आजम खां सपा को अलविदा कह सकते हैं और आरएलडी में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि पहले भी ये खबर सामने आई थी कि आजम खां अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं और अब जयंत चौधरी से मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया हैं। हालांकि जयंत चौधरी ने इस मुलाकात को पारिवारिक बताया हैं। उन्होंने कहा कि वह रामपुर आए थे और उनकी जिम्मेदारी थी कि वह आजम खां के परिजनों से मिले।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag