Kanwar Yatra 2022: कावड़ यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय का अलर्ट, जारी किए दिशानिर्देश

सावन का महीना शुरू हो गया है। इसके साथ ही भक्तों की कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने कावड़ यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।

Janbhawana Times

सावन का महीना शुरू हो गया है। इसके साथ ही भक्तों की कावड़ यात्रा की शुरूआत भी हो गई है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने कावड़ यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने इस बार कांवड़ यात्रा पर कट्टरपंथी तत्वों से खतरे की आशंका जताई है। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों को यात्रा के रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए है।

वहीं रेलवे बोर्ड ने भी होम मिनिस्ट्री की तरफ से जारी अलर्ट को देखते हुए ट्रेनों की सुरक्षा कड़ी कर दी है। बताया जा रहा है कि कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही प्रशासन चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखे हुए है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag