पीएम मोदी की मां के निधन पर बोलीं ममता बनर्जी, कहा-सिर्फ आपकी नहीं हमारी भी मां थी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शुक्रवार को कोलकत्ता में वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने पर सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह न सिर्फ आपकी मां थी, बल्कि हमारी भी मां थी। बता दें कि ममता बनर्जी कई मौकों पर पीएम की मां हीराबेन के लिए साड़ियां भेजा करती थी।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शुक्रवार को कोलकत्ता में वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने पर सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह न सिर्फ आपकी मां थी, बल्कि हमारी भी मां थी। बता दें कि ममता बनर्जी कई मौकों पर पीएम की मां हीराबेन के लिए साड़ियां भेजा करती थी।

शुक्रवार को पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन का डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि "पश्चिम बंगाल के लोगों की ओर से हमें यह अवसर देने के लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं। यह आपके लिए एक दुखद दिन है। आपकी मां ही नहीं वह हमारी मां भी है। भगवान आपको अपना काम जारी रखने की शक्ति दें लेकिन कृपया थोड़ा आराम कर लीजिए।"

सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि "मुझे नहीं पता मैं आपके और आपके परिवार के प्रति अपनी संवेदना कैसे व्यक्त कंरू। यह आपके लिए इतना दुखद दिन है, लेकिन फिर भी इस कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। यह एक सम्मान की बात है। आप वास्तव में अपने काम के जरिए अपनी मां का सम्मान कर रहे है।"

पीएम मोदी ने आज हावड़ा और पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई और विभिन्न विकास परियोजनाओं उद्धाटन किया।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag