दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से होगा शुरू
दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। वहीं इस सत्र में कई विधेयकों पर मुहर लगने की उम्मीद है। खबर है कि केजरीवाल सरकार अग्निपथ स्कीम को लेकर कई प्रस्ताव ला सकती है।

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। वहीं इस सत्र में कई विधेयकों पर मुहर लगने की उम्मीद है।खबर है कि केजरीवाल सरकार अग्निपथ स्कीम को लेकर कई प्रस्ताव ला सकती है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी विधायकों को मास्क पहनना अनिवार्य है।इसके साथ ही सत्र में शामिल होने वाले सभी विधायकों को कोरोना प्रमाण पत्र दिखाना होगा या कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, जो कि 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार विधायकों के वेतन बढ़ाने के लिए एक विधेयक पेश कर सकती है। साथ ही तीनों सशस्त्र बलों में जवानों की भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ भी प्रस्ताव ला सकती है।


